27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GANESH MAHOTSAV : फल-फूलों की मांग बढ़ने से दाम में भी उछाल

सूरत. शहर में गणेश महोत्सव की धूम के साथ फलों-फूलों का बाजार महकने लगा है। पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में घर व पंडाल की सजावट के लिए फूलों और प्रसाद के लिए फलों की मांग बढ़ी है। बढ़ी मांगों के साथ दाम भी दोगुना हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि बारिश और ट्रांसपोर्टेशन की वजह से भी फलों के दाम पर असर हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
GANESH MAHOTSAV : फल-फूलों की मांग बढ़ने से दाम में भी उछाल

GANESH MAHOTSAV : फल-फूलों की मांग बढ़ने से दाम में भी उछाल

इस साल शहर में छोटी-बडी को मिलाकर एक लाख से अधिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित हुई है। सभी जगह सुबह शाम आरती हो रही है। मंदिरों में भी भीड़ है। गणेश महोत्सव के शुरू होते ही फलों-फूलों के व्यापारियों के पास ऑर्डर की संख्या बढ़ गई हैं। बढ़ती मांग के साथ दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है।

फूल के व्यापारी किरण माली ने बताया कि पंडाल और घर सजाने व पूजा करने के लिए गुलाब, गेंदा, मोगरे, पीले फूल, केले के पत्ते और दुर्वा की मांग बढ़ी है। फूलों के व्यापारियों को बड़े हार और तोरण के भी कई सारे ऑर्डर मिल रहे हैं। फलों के व्यापारियों को केले, अनार, अमरूद, अनानास और मौसंबी के ऑर्डर मिल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के कारण फूलों की खेती को नुकसान पहुंचा है। भरूच में बाढ़ के कारण फल व फूल के दाम पर और भी अधिक प्रभाव पड़ा है, लेकिन मांग कम नहीं हुई है।