
GANG WAR IN SURAT : दो हिस्ट्रीशीटरों ने एक दूसरे को मार डाला
सूरत. वेडरोड बुधवार दोपहर गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर सूर्या मराठी व उसके पुराने गुर्गे प्रतिद्वीद्धी हार्दिक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। क्षेत्र की दुकानें बंद हो गई। आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से सीसी टीवी फुटेज जुटा कर इस दोहरे हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी जोन-२ बी.आर. पांडोर ने बताया कि घटना वेड रोड त्रिभुवन सोसायटी में ओम साईं अपार्टमेंट स्थित सूर्या मराठा के कार्यालय पर हुई। दोपहर करीब पौने एक बजे हार्दीक अपने पांच-छह साथियों के साथ कार्यालय पर आया। अंदर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। सूर्या और हार्दिक दोनों धारदार हथियारों से बुरी तरह से जख्मी हो गए। उन्हें गंभीर हालात में निजी अस्पतालों में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में कार्यालय के अंदर जाते हुए और हाथियारों के साथ निकलते हुए हार्दिक के साथियों के सीसी टीवी फुटेज मिले है। जिनके आधार पर जांच की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि हार्दिक ने सूर्या के पेट में चाकू घोंपा, हमेशा अपने पास हथियार रखने वाले सूर्या ने तुंरत उस पर हमला किया। दोनों ने एक दूसरे पर कई वार किए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हार्दिक के साथियों ने सूर्या पर वार किए और वहां से भाग निकले। कुछ आगे जाकर हार्दीक भी गिर पड़ा। यहां उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर सुर्या मराठी के खिलाफ दर्जनों मारपीट, जमीनों पर कब्जा, रंगदारी वसूलने, हत्या व लूट समेत कई मामले दर्ज हो चुके है। हार्दिक पूर्व में उसी के साथ काम करता था लेकिन फिर किसी बात को लेकर अनबन होने पर वह सूर्या से अलग हो गया था।
Published on:
12 Feb 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
