
गरबा व चित्रकला प्रतियोगिता आज
सूरत. अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित महाराज अग्रसेन जंयति समारोह-२०१८ की श्रंखला में रनिवार से विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। अध्यक्ष बजरंगलाल गाडोदिया ने बताया कि शनिवार दोपहर तीन बजे चित्रकला प्रतियोगिता, चार बजे गरबा प्रतियोगिता होगी। दोनों कार्यक्रम घोड़दौड़ रोड स्थित अग्रवाल समाज भवन पर होंगे।
रविवार के सभी कार्यक्रम वेसू स्थित अग्रवाल विद्या विहार स्कूल पर होंगे। जिनमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीबॉल, बास्केट बॉल, चैस, कैरम, क्वीज कंपीटीशन, दी वाइस ऑफ अग्रवाल, मैरिड कप्पल डांस शामिल है। मंत्री पवन गुप्ता के अनुसार दो अक्टूबर को समाज भवन पर एकल नृत्य, बंदन वार, पेपर बैग प्रतियोगिता होगी।
पांच को मिलेनियम मार्केट में रक्तदान शिविर होगा। मुख्य संयोजक मोतीलाल जालान व कोषाध्यक्ष पूरणमल अग्रवाल ने बताया कि छह को भवन पर आर्टीफिशियल बुके, कुंकीग बिदाउट फायर व फंताक्षरी प्रतियोगिता होगी। सात को भटार रोड कंप्युटर सेन्टर पर कंप्युटर प्रतियोगिता व समाज भवन पर वाद विवाद, तत्काल भाषण व मेगा हाउजी होगा। मुख्य कार्यक्रम १० अक्टूबर को दक्षिण गुजरात विश्व विद्यालय के कन्वेशन हॉल पर होगा।
दंडेश्वर में सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन
सूरत। श्री शिव भक्त मंडल(कावड़ संघ)के तत्वाधान में रविवार को सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम नवसारी बारडोली रोड पर दंडेश्वर गांव स्थित श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला पर होगा। कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए बस व्यवस्था की गई है। बस सुबह 7.30 बजे सीएनजी पंप पर्वत पाटिया से रवाना होगी। मंडल के ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस कई शिव-भक्त व गो-भक्त शामिल होंगे।
सुंदरकांड
- श्री माहेश्वरी महिला मंडल (मेन) की ओर से सुंदरकांड पाठ ४/ए रत्नकृति अपार्टमेंट, पीपलोद में शनिवार दोपहर तीन बजे से
- श्री घंटियाला बालाजी मंडल की ओर से ७८५ वां सुंदरकांड पाठ २७६, मधुसुदन सोसायटी, गोडादरा में शनिवार रात्रि सवा आठ बजे से
- श्री मानस प्रचार समिति की ओर से १२२३ वां सुंदरकांड पाठ ए/५०१, एन.जे. कॉम्प्लेक्स, परवत पाटिया में शनिवार रात्रि नौ बजे से
Published on:
29 Sept 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
