
File Image
सूरत. मनपा की ढाई साल की दूसरी टर्म के लिए विशेष 12 समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां शुक्रवार को होगी। शाम चार बजे आयोजित सामान्य सभा में नामों की घोषणा करने के बाद सभी की सहमति से नियुक्तियां की जाएगी। हालांकि कुछ हॉट फेवरिट समिति का अध्यक्ष पद पाने के लिए कुछ पार्षदों की ओर से लॉबिंग भी करवाई होने की चर्चा है।
मनपा की ढाई साल की पहली टर्म पूरी होने के साथ ही महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति अध्यक्ष, नेता सत्तापक्ष और दंडक की फिर से नियुक्ति की गई। जबकि मनपा की टाउन प्लानिंग समिति, ड्रेनेज समिति, पानी समिति, पीडब्ल्यू़डी समिति, स्वास्थ्य समिति, हॉस्पिटल समिति, लाइट एंड फायर समिति, कानून समिति, सांस्कृतिक समिति, गृह निर्माण व उद्यान समिति, सार्वजनिक परिवहन समिति और स्लम इम्प्रुवमेंट समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है और शुक्रवार को नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति होनी है। शाम चार बजे मनपा में सामान्य सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें नामों की घोषणा के साथ ही अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। गौरतलब है कि मनपा के प्रमुख पदों की रेस से नाम कटने के बाद कुछ पार्षदों को साधने के लिए मुख्य समितियों में नियुक्ति दी जाने की संभावना है।
Published on:
21 Sept 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
