
निकुंज में बिराजे घनश्याम राधे-राधे
सूरत. सतरंगें रंगों के पर्व होली के अवसर पर शहर में मंगलवार को रंग-गुलाल खूब उड़ा और लोगों ने राधाकृष्ण की झांकियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में निकली प्रभातफेरी में भक्तिभाव से भाग लिया। इस अवसर पर भजन गूंजते रहे और लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर हंसते-नाचते हुए चले। प्रभातफेरी के आयोजन शहर में अलथाण, उधना, टीकमनगर आदि क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं की ओर से किए गए थे।
मारवाड़ी सेवा संगठन
धुलेटी के अवसर पर मंगलवार को मारवाड़ी सेवा संगठन की ओर से अलथाण-वेसू क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गई। राधाकृष्ण की झांकी, बैंड-बाजे,डीजे आदि के साथ प्रभातफेरी सुबह सेंटोसा हाइट्स से रवाना हुई। प्रभातफेरी में शामिल संस्था के सदस्य महिला-पुरुष व अन्य बैंड-बाजे व डीजे पर गूंजते भक्ति गीतों पर नाचते-गाते गुलाल उड़ाते हुए चले। बाद में प्रभातफेरी वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंची। इससे पूर्व मार्ग में जगह-जगह प्रभातफेरी पर सोसायटी-अपार्टमेंट के बाहर पुष्पवर्षा की गई।
श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना
मंगलवार सुबह उधना क्षेत्र में फागोत्सव व प्रभातफेरी का आयोजन श्रीरामायण प्रचार मंडल की ओर से किया गया। आशानगर से बाजे-गाजे, जीवंत झांकियों समेत डीजे आदि के साथ रवाना हुई प्रभातफेरी में सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे। प्रभातफेरी उधना क्षेत्र के आशानगर, हरिनगर, रणछोडऩगर समेत अन्य इलाकों में घूमी और इस दौरान चंग की थाप पर फाग गीत गाते युवकों की टोलियां व भजन गाती महिलाएं रंग-गुलाल उड़ाते हुए साथ चली। मार्ग में जगह-जगह प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया गया।
महेश मित्र मंडल
टीकमनगर क्षेत्र में कोरोना वायरस की वजह से परम्परागत प्रभातफेरी का आयोजन इस बार नहीं हुआ, लेकिन सांकेतिक तौर पर महेश मित्र मंडल ने मंगलवार सुबह क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में भगवान की आरती व बाद में गुलाल व पुष्प की होली का आयोजन किया। इस मौके पर डीजे के साथ कष्टभंजन हनुमान मंदिर तक सांकेतिक प्रभातफेरी भी टीकमनगर मित्र मंडल के सहयोग से निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल रही।
Published on:
11 Mar 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
