28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

Surat Video : पुलिस की बचाने की कोशिशों के बावजूद खाड़ी में डूबी लडक़ी की मौत

- भटार गांधी कुटीर खाड़ी में हादसा, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में हुई मौत

Google source verification

सूरत. शहर के खटोदरा क्षेत्र में गांधी कुटीर खाड़ी में पांच साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना के दौरान गश्त पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने डूब रही लडक़ी को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे नई सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने लडक़ी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, भटार में गांधी कुटीर कचरा प्लांट के पास निवासी निकिता शिवा पाडवी (5) साहित बच्चे रोज शाम को खाड़ी और झुग्गी के बीच दीवार फांदकर खेलने जाते थे। इसी दौरान बच्ची निकिता खाड़ी में डूब रही थी। घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस समय खटोदरा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल रामशीभाई रबारी तथा पुलिस कांस्टेबल राहुलभाई डामोर गश्त कर रहे थे। लोगों की चीख-पुकार के बाद दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत खाड़ी में उतरकर लडक़ी को बाहर निकाला। उन्होंने मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और ऑटोरिक्शा में नई सिविल अस्पताल ले आए, लेकिन इलाज शुरू होने से पूर्व उसकी मृत्यु हो गई।