20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलयुग में जल्द प्रसन्न हो जाते हैं भगवान

वेसू में वीआइपी रोड पर मनभरी फार्म में श्रीरामकृष्ण सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीभक्तमाल कथा के दूसरे दिन मंगलवार को वृंदावन के गौरदास...

less than 1 minute read
Google source verification
God is pleased at Kalyug soon

God is pleased at Kalyug soon

सूरत।वेसू में वीआइपी रोड पर मनभरी फार्म में श्रीरामकृष्ण सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीभक्तमाल कथा के दूसरे दिन मंगलवार को वृंदावन के गौरदास महाराज ने संत सूरदास के जीवन वृतांत सुनाए और बताया कि चारों और अव्यवस्था तथा अनियमितता के इस कलयुग में भगवान को सरलता से प्रसन्न किया जा सकता है।

व्यासपीठ से महाराज ने कहा कि संत सूरदास भगवान के अनन्य भक्त थे। अपनी भक्ति के माध्यम से उन्होंने भगवद् दर्शन किए। बच्चों को धार्मिक संस्कार देना आवश्यक है। घर-परिवार में प्रतिदिन कम से कम एक घंटे रामायण, गीता पाठ, स्तुति, प्रार्थना आदि की जाए तो सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहराएगी और भारत फिर से विश्व गुुरु बन जाएगा।

घर में पांच जने हैं और पांचों के पास अलग-अलग मोबाइल, गाड़ी, अन्य सुविधा है तो इनसे बचना चाहिए। सभी को दिनभर में एक बार साथ बैठकर भोजन करना चाहिए और मोबाइल के दुरुपयोग से बच्चों को बचाना चाहिए।

महाराज ने कहा कि सूरदास ने जिस भक्ति की धारा में बहते हुए भगवान के दर्शन किए, वैसे ही कलयुग में गृहस्थ व्यक्ति भक्तिभाव के साथ भगवान को पा सकता है। कथा के दौरान विमला साबु, अतुल मंत्री, बालकिशन राठी समेत अन्य ने महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया। कथा में परवत पाटिया और गोडादरा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजक समिति की ओर से बस की व्यवस्था की गई है।