13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोडादरा की प्रियंका सिटी पल्स में जमा फाग का रंग

- राजस्थान के चुुरु से आए कलाकारों ने दी प्रस्तुति

less than 1 minute read
Google source verification
file

गोडादरा की प्रियंका सिटी पल्स में जमा फाग का रंग

सूरत. गोडादरा क्षेत्र की प्रियंका सिटी पल्स सोसायटी में गुरुवार को आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में चुरु से आए कलाकारों ने परम्परागत गीतों व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जानकारी के अनुसार बुधवार रात सोसायटी के गेट पर होलिका दहन के बाद गुरुवार को दिन भर घुलेटी की धूम रही। बड़ी संख्या में सोसायटी में रहने वाले प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लोगो व देश के अन्य प्रांतों से आए परिवारों ने मिल कर होली खेली। उसके बाद रात में सोसायटी के प्रांगण में ही फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें राजस्थान के चुरू से आए कलाकारों ने ढेठ राजस्थानी अंदाज में सुंदर फाग गीतों व नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं सोसायटी के लोगो ने भी उनके साथ सुर में सुर व ताल में ताल मिलाई। कार्यक्रम में सोसायटी के अलावा आस पास में रहने वाले सैकड़ों लोगो ने भी हिस्सा लिया व जमकर फाग गीतों व नृत्य का आनंद लिया।


गुलाल से होली खेल दिया पानी बचाने का संदेश


सूरत. जहांगीराबाद स्थित नक्षत्र नेब्युला सोसायटी के लोगो ने गुरुवार को बिना पानी के धुलेटी मनाई। उन्होने सिर्फ गुलाल व सूखे रंगों से होली खेल कर लोगो को पानी बचाने का संदेश दिया।