
ग्रे बाजार में डिमांड अच्छी, दाम ऊंची सतह पर स्थिर
सूरत
ग्रे बाजार में बीते सप्ताह तमाम क्वॉलिटी में अच्छी डिमांड रही। स्थानीय बाजार में तैयार कपड़ों की अच्छी मांग होने के कारण ग्रे की कीमत में पच्चीस पैसे से पचास पैसे कीमत बढ़ी। आगामी दिनों में ग्रे की कीमत में और उछाल आने की संभावना है।
ग्रे बाजार के सूत्रों के अनुसार स्थानीय बाजार में इन दिनों पोंगल और लग्नसरा के कारण साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स दोनों सेगमेन्ट में अच्छी डिमांड होने के कारण ग्रे की कीमत में भी पच्चीस पैसे से पचास बढ़े। कपड़ा व्यवसायी सज्जन महर्षि और रमेश शर्मा ने बताया कि बीते सप्ताह रशियन, रेनियल, वेटलेस, शिफॉन, पीवायसी 60, सीवायएन सना, सीवायसी 60 ग्राम, सीवायएन जेनी, पीसीआइ आदि की अच्छी डिमांड होने के कारण दिवाली के बाद अब तक सवा दो रुपए तक दाम बढ़े हैं। आगामी दिनों में भी ग्रे की डिमांड रहने की उम्मीद है। भिवंडी ग्रे बाजार में भी बीते सप्ताह अच्छी डिमांड रही। ग्रे व्यवसायी राकेश अग्रवाल ने बताया कि आगामी दिनों में अच्छी खरीद की संभावना के कारण 96-64 और केमरिक आदि क्वॉलिटी में डिमांड के कारण दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं। आने वाले दिनों में ग्रे बाजार में डिमांड अच्छी रहने के कारण दाम और बढ़ सकते हंै।
डीएवी विद्यालय में प्रतियोगिता संपन्न
बीआरसी की डी.ए.वी हिन्दी विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर डॉ. अब्दूल कलाम इको क्लब की ओर से चर्चा व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन हुआ। कक्षा-9 तथा 10 के बच्चों ने स्पर्धा में बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रिंसिपल मंजू नौटियाल व गणित के शिक्षक नरेन्द्र खैरनार ने विजेताओं को सम्मानित किया।
आधार कार्ड लिंक करने पर जोर
सूरत पीएफ विभाग ने हजारो व्यापारिक एकमों को नोटिस भेज उनके कर्मचारियों का पीएफ अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करने को कहा है।देशभर में यह मुहिम चलाई जा रही है। सूरत में अभी तक 70 प्रतिशत खाते आधारकार्ड से लिंक हो चुके हैं। 31 दिसंबर तक विभाग यह मुहिम चलाएगा।
Published on:
23 Dec 2018 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
