19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर…सूरत-भुसावल के बीच तीन पैसेंजर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

ताप्ती लाइन से जाने वाली इन तीनों ट्रेनों में रोजाना होती है हजारों यात्रियों की भीड़, लम्बे अरसे से यात्री कर रहे थे मांग

less than 1 minute read
Google source verification
खुशखबर...सूरत-भुसावल के बीच तीन पैसेंजर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

खुशखबर...सूरत-भुसावल के बीच तीन पैसेंजर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने सूरत से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की परेशानी को समझते हुए तीन डेली पैसेंजर ट्रेनों में स्थाई तौर पर शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। ताप्ती लाइन की इन ट्रेनों से रोजाना हजारों यात्री सूरत से भुसावल के बीच विभिन्न स्टेशनों के लिए सफर करते है।

सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रहने वाले महाराष्ट्र राज्य के निवासियों की संख्या लाखों में है। सूरत तथा उधना के अलावा भेस्तान, सचिन और नवसारी से भी महाराष्ट्र जाने वाले यात्री ट्रेन पकडऩे के लिए सूरत या उधना आते है। सूरत से रवाना होने वाली ट्रेनें उधना होकर ताप्ती लाइन से होते हुए भुसावल तक पहुंचती है। सूरत से रात साढ़े ग्यारह बजे तथा सुबह सात बजे रवाना होने वाली सूरत-भुसावल पैसेंजर ट्रेन में सबसे अधिक यात्री सफर करते है।

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजऱ तीन जोड़ी ट्रेनों में सात फरवरी से स्थायी तौर पर शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 59013/59014 सूरत-भुसावल पैसेंजर में अतिरिक्त एक शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोड़े जाएंगे। दूसरी ट्रेन सं. 59075/59076 सूरत-भुसावल पैसेंजर में अतिरिक्त दो शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोड़े जाएंगे। तीसरी ट्रेन सं. 59077/59078 सूरत-भुसावल पैसेंजर में अतिरिक्त दो शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोड़े जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि, सूरत से भुसावल जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है। सूरत-भुसावल पैसेंजर में काफी भीड़ होने के कारण यात्रियों के गिरने की घटनाएं होती है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा काफी समय से सूरत-भुसावल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में कोच बढ़ाने की मांग कर रहे थे।