27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोपी तालाब पर प्रजेंटेशन, आयुक्त बोले- बाहर का हिस्सा सुधारो

मास्टर प्लान और एक्टिविटी का ड्राफ्ट स्थाई समिति को भेजने के निर्देश

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

May 09, 2018

patrika

सूरत. गोपी तालाब के एक्सपेंशन के प्रजेंटेशन पर आयुक्त एम. थेन्नारसन ने बाहर के हिस्से की प्लानिंग कर विजुअल इम्प्रूवमेंट पर मेहनत की हिदायत दी। आयुक्त ने एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट देने और मास्टर प्लान और एक्टिविटी का चार्ट बनाकर ड्राफ्ट स्थाई समिति को भेजने के निर्देश दिए। आयुक्त ने एक्टिविटी चार्ट के साथ उसकी टाइमलाइन भी देने के लिए कहा। उन्होंने वहां रह रहे लोगों को हटाने या उसी जगह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर बफर जोन बनाने की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा।

गोपी तालाब मनपा प्रशासन के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। भाजपा शहर प्रमुख नितिन भजियावाला की पहल पर इसके संरक्षण की कवायद शुरू हुई थी। उसी समय तय हुआ था कि विभिन्न चरणों में इसका काम कराया जाएगा। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद इसे लोगों के लिए खोल दिया गया है। मनपा प्रशासन ने अब इसके एक्सपेंशन का काम हाथ में लिया है। सेंट्रल जोन टीम ने मंगलवार को आयुक्त के समक्ष इसका प्रजेंटेशन दिया। इसमें एक्सपेंशन के दौरान कराए जाने वाले कामों का खाका सामने रखा गया।

आयुक्त ने कहा कि एक्टिविटी चार्ट के साथ पूरे प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है। इसका टाइमलाइन प्रोजेक्ट तैयार किया जाए, जिसमें साफ हो सके कि कौन-सा काम कब और कैसे पूरा होगा। इससे पहले स्मार्ट सिटी एरिया में हो रहे विजुअल इम्प्रूवमेंट की तर्ज पर गोपी तालाब के बाहर भी विजुअल इम्प्रूवमेंट किया जाना चाहिए। गोपी तालाब के बाहर कोट शफील रोड को भी रिडवलप करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। एक्सपेंशन के लिए जमीन के कब्जे का खाका भी सामने रखने को कहा।

इसके अलावा वहां रह रहे लोगों को हटाने के लिए अन्यत्र व्यवस्था हो या फिर वहीं बफर जोन बनाकर लोगों को मल्टीस्टोरी का निर्माण कर समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर मास्टर प्लान तैयार कर लिया जाए। टाइमलाइन और एक्टिविटी चार्ट के साथ मास्टर प्लान बनाकर ड्राफ्ट स्थाई समिति को भेजा जाए।