14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat News: रोजगार देने के लिए सरकार कटिबद्ध: पाटकर

श्रम और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय एवं वीआइए के संयुक्त उपक्रम में शुक्रवार को रोजगार और अप्रेन्टिस भर्ती मेला का आयोजन किया गया।बेरोजगारों को सौंपा कंपनियों का नियुक्ति पत्र। Employment and Apprentice Recruitment Fair was organized on Friday in Joint Venture of Labor and Employment Department and District Employment Office and VIA. Appointment letter of companies entrusted to unemployed.

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Sep 27, 2019

Surat News: रोजगार देने के लिए सरकार कटिबद्ध: पाटकर

Surat News: रोजगार देने के लिए सरकार कटिबद्ध: पाटकर

वापी. श्रम और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय एवं वीआइए के संयुक्त उपक्रम में शुक्रवार को रोजगार और अप्रेन्टिस भर्ती मेला ( Employment and Apprentice Recruitment Fair) का आयोजन किया गया। वन एवं आदिजाति विकास राज्यमंत्री रमण पाटकर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए 1371 लोगों ने पंजीकरण करवाया था। इसमें से 247 अप्रेन्टिस और 858 का नौकरी के लिए प्रारंभिक चयन किया गया। जिन्हें रमण पाटकर ने कंपनियों का नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर मंत्री रमण पाटकर ने राज्य सरकार को नौकरी देने के लिए कटिबद्ध बताया और कहा कि नौकरी मिलने के बाद उत्साह से उस काम को करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जिले में पांच हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां हैं। जिनमें नौकरी प्राप्त कर युवक अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अप्रेन्टिस एक्ट के तहत कंपनी द्वारा मिलने वाले मेहनताना के अतिरिक्त राज्य सरकार भी तीन हजार रुपए देती है। उन्होंने रोजगार मेला को युवकों को रोजगार तथा कंपनियों के लिए उनकी जरूरत के अनुसार कर्मचारी प्राप्त करने का प्लेटफार्म बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष मणिलाल पटेल, पारडी विधायक कनु देसाई ने भी युवक -युवतियों के लिए रोजगार मेला आयोजित करने पर सरकार की प्रशंसा करते हुए नौकरी के लिए आए लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया। कलक्टर सीआर खरसाण ने कहा कि पूरे राज्य में लोगों को नौकरी देने के लिए रोजगार भर्ती मेला आयोजन चल रहा है। रोजगार अधिकारी एसके पटेल ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। इस दौरान वीआइए के सतीश पटेल, धरमपुर आईटीआई के प्रिंसिपल एनआर पटेल, नोटिफाइड एरिया अधिकारी, समेत कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर 93 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर नौकरी के लिए युवकों की योग्यता परखी और कंपनी के लिए कर्मचारियों का चयन किया।

Related News;

10th pass govt jobs: 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Sarkari Naukri: DSSSB में सहायक शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई