
Surat/ सरकारी स्कूल के शिक्षक पपेट और कठपुतली के जरिए पढ़ा रहे हैं विद्यार्थियों को
सूरत. परंपरागत शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को नई पद्धिति और आसान तरीके से पढ़ाने के लिए नगर प्राथामिक शिक्षण समिति स्कूल के एक शिक्षक पपेट और कठपुतली का सहारा ले रहे हैं। उनके इस प्रयोग को हाल ही में हुए नेशनल इनोवेशन फेस्टिवल में स्थान मिला।
मनपा संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की स्कूलों में सेवारत कई शिक्षक ऐसे हैं, जो शिक्षा में हंमेशा प्रयोग लागू कर रहे हैं। हाल हि में जीसीइआरटी गांधीनगर और जिला शिक्षण प्रशिक्षण भवन सूरत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नेशनल इनोवेशन फेस्टिवल में इस तरह के प्रयोग को प्रस्तुत करने का शिक्षकों को अवसर दिया गया था। इनमें शाला क्रमांक 226 संत सावता माली प्राथमिक स्कूल के शिक्षक महेन्द्र जगन्नाथ खंगार ने प्रस्तुत किए पपेट और कठपुतली से बच्चों की पढ़ाई का प्रयोग सभी के लिए ध्यानाकर्षित करने वाला रहा। शिक्षक महेन्द्र खंगार ने अपने स्कूल में कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों के लिए इस प्रयोग को लागू किया है। वे पाठ्यक्रम में शामिल बाल कहानियां और बालगीतों और पाठ में आनेवाले स संवादों को पपेट और कठपुतली के जरिए बच्चों को पढ़ाते हैं। जिससे मनोरंजन के साथ बच्चे सीख भी रहे हैं। महेन्द्र खंगार ने बताया कि इस तरह के प्रयोग के बाद से पढ़ाई में बच्चों की रूचि बढ़ी हैं। पहले विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रहती थी, लेकिन जब से यह प्रयोग शुरू किया है, तब से विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने के साथ ही नियमित भी हुई है।
Published on:
16 Jan 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
