20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: सूरत जिले में शुरू होंगे अनाज मार्केट यार्ड

लॉकडाउन के कारण हैं बंदशुक्रवार से सभी यार्ड सुबह 11 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे Closed due to lockdownFrom Friday all the yards will be open from 11 am to 4 pm

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Apr 16, 2020

Lockdown: सूरत जिले में शुरू होंगे अनाज मार्केट यार्ड

Lockdown: सूरत जिले में शुरू होंगे अनाज मार्केट यार्ड

बारडोली. लॉकडाउन के कारण बंद पड़े सूरत जिले के सभी मार्केट यार्डशुक्रवार से शुरू किए जाएंगे। अनाज मार्केट यार्ड में खेत उत्पादन बेचने आने वाले किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। जिले के सभी यार्ड सुबह 11 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे।
लॉकडाउन के कारण किसान अपनी फसल नहीं बेच पा रहे। इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं लोगों को भी आवश्यक चीजें समय पर नहीं मिलने से उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अनाज मार्केट यार्ड को शुक्रवार से खोलने का निर्णय किया है। राज्य सरकार की मार्गदर्शिका और खेत बाजार एवं ग्रामीण अर्थतंत्र गांधीनगर के निदेशक की सूचना के मुताबिक बाजार समितियों के पदाधिकारी, जिला रजिस्ट्रार, जिला खेतीवाड़ी अधिकारी और जिला बागायत अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की बुधवार को सूरत में संकलन बैठक हुई थी। इसमे सूरत जिला के मांडवी, महुवा, बारडोली, कोसंबा(मांगरोल) उमरपाड़ा की बाजार समिति में अनाज के मार्केट यार्ड शुक्रवार से शुरू करने का निर्णय किया गया था।
अनाज मार्केट सुबह 11 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। बैठक में कुछ नियम भी तय किए गए, जिसमें यार्ड में माल बेचने के लिए आ रहे किसानों को इनका पालन करना होगा। जो किसान खेत उत्पादन यार्ड में अपनी फसल बेचना चाहता है, उसे रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य रहेगा। इसके लिए सभी बाजार समितियों ने गुरुवार सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी। जो किसान गुरुवार को रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए, अन्य दिनों में एपीएमसी की ओर से जारी किए नंबरों पर रोजाना सुबह 10 से 3 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
खेत बाजार, ग्रामीण अर्थतंत्र विभाग के डिप्टी निदेशक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बिना किसानों को मार्केट में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। किसान जिस वाहन में अपना उत्पादन लाता है, उसे वाहन में ही रखना होगा। व्यापारी ही माल का भाव तय कर उनके गोदाम पर सीधा खाली करा देगा। साथ ही यदि कोई किसान माल का सैंपल दिखाकर व्यापारी को सीधा माल बेचना चाहता है तो उसकी भी मंजूरी दी जाएगी।

https://www.patrika.com/ahmedabad-news/gujarat-market-yard-open-april-15th-corona-lockdown-6002358/

https://www.patrika.com/ahmedabad-news/covid19-gujarat-state-laboratory-genome-sequence-corona-virus-6006661/

https://twitter.com/rpbreakingnews/status/1250787278344994816?s=20