
Grant of Rs. 80 crores to Valley Biodiversity Park
सूरत।सौ स्मार्ट सिटी के सिटी चैलेंज फाइनल राउंड में पब्लिक ओपन स्पेस वर्ग में वाइल्ड वैली बायो डायवर्सिटी पार्क को जगह मिली है। इसके बाद १०८ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को ८० करोड़ रुपए की ग्रांट मिलेगी। मनपा प्रशासन ने इसके लिए २१ जनवरी को दिल्ली में प्रजेंटेशन दिया था।
स्मार्ट हो रहे सौ शहरों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (एमओएचयूए) ने सिटी चैलेंज स्पर्धा का आयोजन किया था। इसमें विभिन्न चार वर्गों पब्लिक ओपन स्पेस, सस्टेनेबल मोबिलिटी, अर्बन इ गवर्नेंस एंड आइसीटी और सोशल एंड आर्गेनाइजेशनल इनोवेशन इन लोअर इनकम सैटलमेंट्स में विभिन्न शहरों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं। सूरत ने स्पर्धा के लिए चारों श्रेणियों में अपने प्रोजेक्ट्स भेजे थे।
सूरत समेत विभिन्न शहरों से मिले ६७ में से दूसरे राउंड के लिए चुने गए २६ प्रोजेक्ट्स में मनपा के तीन प्रोजेक्ट्स पब्लिक ओपन स्पेस वर्ग में वाइल्ड वैली बायो डायवर्सिटी पार्क, सस्टेनेबल मोबिलिटी में ग्रीन मोबिलिटी और अर्बन इ गवर्नेंस एंड आइसीटी में डिजिटली इन्क्लूसिव अर्बन स्पेस को चुना गया था, जिसका प्रजेंटेशन मनपा टीम ने २१ जनवरी को एनआइयूए दिल्ली में दिया था।
स्पर्धा के फाइनल राउंड में जिन १३ प्रोजेक्ट्स को जगह मिली है, उनमें सूरत का पब्लिक ओपन स्पेस वर्ग में वाइल्ड वैली बायो डायवर्सिटी पार्क भी शामिल है। सूरत समेत इस स्पर्धा के विजेताओं को एगेंस फ्रांस डे डवलपमेंट संस्था ५० से ८० फीसदी की फंडिंग करेगी। सूरत के वाइल्ड वैली बायो डायवर्सिटी पार्क को विशेष फंड के रूप में ८० करोड़ रुपए मिलेंगे।
यह है विशेषता
खाड़ी किनारे के करीब ६८ हैक्टेअर क्षेत्र में फैले वाइल्ड वैली बायो डायवर्सिटी पार्क में अलग-अलग ८५ प्रजातियों के करीब पांच लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसमें रिक्रिएशन के लिए वाटर बॉडी, प्ले एरिया, वॉकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
Published on:
20 Feb 2019 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
