
ब्रिज के नीचे ओपन स्पेस डवलप करने को मंजूरी
सूरत. शहर के ब्यूटीफिकेशन के लिए शहर के दो पुलों के नीचे की जगह ओपन स्पेस डवलप करने के प्रस्ताव को टेंडर स्क्रूटनी कमेटी ने हरी झंडी दे दी। कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में श्रीनाथजी फ्लाइओवर ब्रिज के लिए आए प्रस्ताव पर अधिकारियों को भाव कम कराने की हिदायत दी गई। इसके अलावा आयुक्त ने फ्लाइओवर ब्रिजों के लिए अलग-अलग जगह के पे एंड पार्क के प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए एक प्रस्ताव में भाव बढ़ाने के लिए कहा।
सूरत को और खूबसूरत बनाने के लिए मनपा प्रशासन ने फ्लाइओवरों के नीचे ओपन स्पेस डवलप करने का मन बनाया है। पहले चरण में वराछा जोन के आइमाता रोड पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस फ्लाइओवर और वराछा मेन रोड पर श्रीनाथजी फ्लाइओवर ब्रिज के लिए प्रस्ताव मंगाए गए थे। बुधवार को हुई टेंडर स्क्रूटनी कमेटी की बैठक में दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। श्रीनाथजी ब्रिज के लिए एजेंसी ने डेढ़ करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया था। आयुक्त ने अधिकारियों को एजेंसी से बात कर इसके भाव कम कराने की हिदायत दी।
इसके अलावा शहर में जगह-जगह बने 18 फ्लाइओवर ब्रिजों के नीचे पे एण्ड पार्क के टेंडर प्रस्तावों को भी मंजूर कर लिया गया। 17 पे एंड पार्क के लिए पहले से तय दर से अधिक दर पर प्रस्ताव आए थे, जिन्हें मंजूर कर लिया गया। एक ब्रिज पर पहले से आधी दर पर आए प्रस्ताव पर अधिकारियों को संबंधित एजेंसी से बात कर भाव बढ़ाने के लिए कहा गया। अधिकारियों और पदाधिकारियों के लिए किराए पर लिए जाने वाले वाहनों के प्रस्ताव पर भी संबंधित अधिकारी को दरें कम कराने के लिए कहा गया।
साइट विजिट के बाद होगा फैसला
ड्राफ्ट टीपी स्कीम 41 डिंडोली के ईश्वरपुरा-नवागाम में प्राथमिक शिक्षण समिति के स्कूल में नया टायलेट ब्लॉक बनाया जाना है। इसके अलावा वहां कम्पाउंड वाल समेत अन्य काम होने हैं। इसके लिए एजेंसी ने 56 लाख रुपए का प्रस्ताव दिया था। बैठक में आयुक्त ने इस प्रस्ताव को फिलहाल स्थगित रखते हुए साइट विजिट का निर्णय किया। स्कूल की साइट विजिट के बाद ही इस पर आगे फैसला किया जाएगा।

Updated on:
11 Jul 2018 10:13 pm
Published on:
11 Jul 2018 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
