
Environment Protection NEWS: हरियाली बढ़ाने का किया जतन
सिलवासा. वर्तमान समय पौधारोपण का उचित समय है। अथाल मुक्तिधाम पर हरियाली बढ़ाने के लिए सिलवासा नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। वन विभाग की नर्सरी से छायादार पेड़ों की पौध लेकर मुक्तिधाम पर पर्यावरण संरक्षण ( Environment Protection) का कार्य किया है। नगर परिषद के मुख्य अधिकारी मोहित मिश्रा ने पौधारोपण की शुरुआत की।
अथाल मुक्तिधाम दो वर्ष बनाया गया था। जनशक्ति अभियान और हरियाली बढ़ाने के लिए एसएमसी अधिकारियों ने यहां नीम, अमलतास, पीपल, बरगद, कदम, शीर्ष, इमली, सीवन आदि पेड़ों की पौध लगाई। यहां सुन्दरता बढ़ाने वाले छोटे पौधे लगे हैं, लेकिन छायादार पेड़ों की किल्लत है। दमणगंगा किनारे होने से पेड़ों को सिंचाई की खास जरूरत नहीं रहती। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि शहर सडक़ों के डिवाइडरों में पौधारोपण का कार्य पूर्ण हो गया है। दमणगंगा किनारे, रिवरफं्रट, रिंग रोड पर गत वर्ष पौधे लगाए थे, जो बढक़र बड़े हो गए हैं। सिलवासा को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है। लोगों को स्वच्छता अभियान में जुडऩे और हरियाली बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश
वापी. क्रिएटिव टेक्सटाइल कंपनी और टला में रोटरी क्लब ऑफ वापी वेस्ट की ओर से शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विट्ठल पटेल भी उपस्थित थे। चला में रोटरी क्लब द्वारा खुले प्लॉट में पौधे लगाए गए। इसके अलावा क्रिएटिव कंपनी द्वारा भी सेकेन्ड फेज स्थित प्लांट में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया गया। इस दौरान क्रिएटिव कंपनी के सीईओ संजीव पांडेय, एके त्रिपाठी समेत अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।
क्रिकेट मैदान में किया पौधारोपण
वांसदा. तहसील के उनाई गांव के क्रिकेट मैदान में वन विभाग ने ग्रामीणों और मातृवंदना चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पौधारोपण किया। इसके तहत विभिन्न किस्म के सौ से ज्यादा पौधे लगाए गए। सामाजिक वनीकरण वन विभाग वांसदा रेन्ज के फॉरेस्ट ऑफिसर चिराग अमीन ने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनकी देखरेख का आह्वान किया। इस मौके पर उनाई सरपंच ज्योतिबेन, बीटगार्ड नरेश डाभी, मिलन भंडारी, जयेश ढीम्मर, संजय समेत काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
Published on:
21 Jul 2019 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
