
GSEB : गुजकेट की प्रोविजनल आंसर-की ही अंतिम
राज्य के फार्मेसी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 3 अप्रैल को गुजकेट Gujarat Common Entrance Exam (GUJCET) परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के प्रश्नपत्र हिन्दी, गुजराती और अंग्रेजी भाषा में थे। GSEB परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में 34 केंद्रों पर 626 भवनों में 6598 परीक्षा खंडों की व्यवस्था की गई थी। इस बार फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में सबसे अधिक 1 लाख 26 हजार 626 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जबकि बायोलॉजी में 78 हजार 667 और गणित में 48 हजार 411 उपस्थित रहे थे।
- ऐसे तय होगी मेरिट :
परीक्षा का परिणाम जारी करने से पहले GSEB बोर्ड ने वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसमें संशोधन के लिए बोर्ड ने 18 अप्रेल तक आपत्तियां मांगी थीं। कोई आपत्ति नहीं मिलने पर बोर्ड ने Gujarat Common Entrance Exam (GUJCET) प्रोविजनल आंसर की को ही अंतिम आंसर की घोषित कर दिया। अब इसी आधार पर परिणाम जारी कर मेरिट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया होगी। फिलहाल फार्मेसी और इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
- सूरत से सर्वाधिक परीक्षार्थी :
Gujarat Common Entrance Exam (GUJCET) तीनों पेपर में सूरत जिले से ही सबसे अधिक 35,009 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। फिजिक्स और केमिस्ट्री में 17498, बायोलॉजी में 9 हजार 244 और गणित में 8 हजार 267 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सीसीटीवी कैमरे से परीक्षार्थियों पर नजर रखी गई थी।
Published on:
20 Apr 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
