
GUJARAT ELECTION 2022 : हाइटेक प्रचार में भी ऑटो रिक्शा की भागदौड़
Gujarat election 2022 हाईटेक प्रचार के साथ ही गलियों में प्रचार election campaign के पुराने तरीकों ने भी अपना असर छोड़ा। प्रत्याशियों ने गली-मोहल्लों और सोसायटियों में भौंपू लगे रिक्शा घुमाकर मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई। प्रचार के अंतिम क्षणों तक ऑटो रिक्शा शहर की सडक़ों पर घूमते दिखे। राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए हाइटेक तकनीक अपनाई हैं। इसके बावजूद राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी प्रचार के पुराने तरीके अपनाने में पीछे नहीं रहे। भौंपू लगे ऑटो रिक्शा अपने प्रत्याशी के पक्ष में घूमते देखे गए। ऑटो रिक्शा के क्षेत्र में जाते ही लोग भी कामधंधा छोड़ उत्सुकता से उसे देखने घरों-दुकानों के बाहर जुटे।
- अब मतदाताओं की बारी :
चुनाव कार्यक्रम GUJARAT ELECTION 2022 घोषित होने के बाद से राजनीतिक दल और प्रत्याशियों ों की ओर से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा था। इस दौरान राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने कई लुभावने वादे किए। प्रचार थमने के बाद अब मतदाताओं की बारी है। 48 घंटे मतदाताओं सोच सकते हैं कि किसी पर भरोसा किया जाए और किसे वोट दिया जाए।
- तकनीक का इस्तेमाल :
चुनाव election campaign में भी अब लेटेस्ट तकनीकों का इस्तेमाल होने लगा है। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बारकोडेड वोटिंग स्लिप और बारकोडेड वोटर आईडी कार्ड दिए गए हैं। राजनीतिक दलों और निर्दलीयों ने प्रचार के लिए नई तकनीक अपनाई है।
- देशभक्ति के साथ पुराने गीत बने आकर्षण का केंद्र :
GUJARAT ELECTION 2022 प्रचार के लिए घूम रहे ऑटो रिक्शा में देशभक्ति के साथ दशकों पुराने गीत बजाए जा रहे थे। छोड़ो कल की बातें, यह देश है वीर जवानों का, महंगाई मार गई, ताकत वतन की हमसे हैं जैसे गीत मतदाताओं को आकर्षित कर रहे थे।
- छोड़ के सारे काम, पहले करें मतदान :
चुनाव प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया और इसके साथ ही अब सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक दिसंबर गुरुवार को अधिक से अधिक मतदान की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू कर दी है। सूरत कपड़ा मंडी के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के अलावा अन्य कई सामाजिक संगठनों की ओर से मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थमने के साथ ही सोशल मीडिया पर अधिक मतदान की अपील करना शुरू कर दिया है। इन संगठनों की ओर से की जा रही अपील में छोड़ के सारे काम, पहले करें मतदान..., पहले मतदान, फिर अन्य काम..., चाहे नर हो या हो नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी...आदि स्लोगन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर छाने लगे हैं।
Published on:
30 Nov 2022 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
