
GUJARAT ELECTION 2022 : नाटक, चित्र, रंगोली और पोस्टर बनाकर मतदान जागरुकता का संदेश
Gujarat election 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर आयुष ओके ने राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, समर्थकों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में प्रचार पर रोक, मतदान को प्रभावित करने के प्रयासों, चुनाव चिन्ह का डिस्प्ले, मोबाइल फोन, पेजर, वायरलेस सेट के साथ अन्य संचार उपकरण पर प्रतिबंध लगाया गया है। अधिसूचना की अवहेलना करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को ईवीएम का वितरण किया जाएगा। उससे पहले ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया।
- राजनीतिक एसएमएस पर रोक :
सूरत जिला कलेक्टर डॉ. आयुष ओक ने एक और अधिसूचना जारी की है। कोई भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार, उसके चुनाव एजेंट, कार्यकर्ता और समर्थकों पर राजनीतिक एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध लगाया है। GUJARAT ELECTION 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के प्रचार का शोर मंगलवार शाम पांच बजे थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों तक ने अपने- अपने क्षेत्र में जमकर प्रचार किया। किसी ने बाइक रैली, किसी ने रोड शो तो किसी ने डोर टू संपर्क किया। 1 दिसंबर को गुजरात विधानसभा के प्रथम चरण में 89 सीटों के लिए मतदान होगा। आचार संहिता के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार पर रोक लग जाती है। मंगलवार शाम पांच बजे सभी 89 सीटों पर प्रचार का शोर थम गया। इससे पहले अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरा जोर लगा दिया। सुबह से शाम तक किसी के रोड शो, किसी की बाइक रैली तो किसी का डोर टू डोर संपर्क का क्रम जारी रहा। प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी अब कोई सभा या रैली-रोड शो का आयोजन नहीं कर सकेंगे, लेकिन ग्रुप मीटिंग का दौर जारी रहेगा।
Published on:
30 Nov 2022 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
