24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat/ केवडिया रेलवे स्टेशन अब एकतानगर

सभी सरकारी इमारतों पर भी एकतानगर का बोर्ड लगाने की शुरुआत

2 min read
Google source verification
Gujarat/ केवडिया रेलवे स्टेशन अब एकतानगर

Gujarat/ केवडिया रेलवे स्टेशन अब एकतानगर

नर्मदा. स्टेच्यू ऑफ यूनिट के पास बनाए गए केवडिया रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर एकतानगर कर दिया गया है। साथ ही यहां की सभी सरकारी इमारतों पर भी एकतानगर का बोर्ड लगाने की शुरुआत कर दी गई है। टिकट व ट्रेन के नाम में भी बदलाव किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से सभी विभागों को भी सूचित किया गया है कि वे विभिन्न स्थानों पर लगे साइन बोर्ड व सरकारी इमारतों पर केवडिया के स्थान पर एकतानगर के नाम का उपयोग करे। शासन के आदेश के बाद केवडिया इलाके में नर्मदा निगम व स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के इलाके में सहलानियों के स्वागत के लिए लगाए गए इलेक्ट्रीक बोर्ड को भी बदलकर यहां एकतानगर का बोर्ड लगा दिया गया है। पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा डिविजन के एकतानगर स्टेशन (पुराना केवडिया) के स्टेशन बिल्डिंग पर एलइडी स्टेशन नेम बोर्ड भी परिवर्तित कर दिए गए हैं।

जिले में अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी


भरुच. राज्य सरकार की ओर से बुधवार शाम गुजरात प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। भरुच के एसडीएम एन.आर.प्रजापति का तबादला गांधीनगर में डिप्टी कलेक्टर लैंड रिफॉर्म के पद पर किया गया। इसके साथ ही साथ झगडिया के एसडीएम प्रणव कुमार विथाणी का तबादला नवसारी जिले के वांसदा में कर दिया गया। भरुच जिले के जिला पूर्ति अधिकारी आई.जी.गामित का तबादला भरुच में डिप्टी कलेक्टर मिड डे मिल के पद पर किया गया। भरुच में स्टैंप ड्यूटी में डिप्टी कलेक्टर प्रितेश पटेल का राजपीपला में एसडीएम के पद पर, भरुच में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट ईलेक्शन ऑफिसर आर.बी. भगत का डिप्टी कलेक्टर स्टैंप ड्यूटी के रुप में तबादला किया गया। वहीं, सिध्दपुर की एसडीएम डॉ.सुप्रिया गांगुली को भरुच में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट ईलेक्शन ऑफिसर और रौनक शाह को भरुच का नया जिला पूर्ति अधिकारी बनाया गया। नर्मदा जिले की देडियापाडा तहसील के एसडीएम दीपक कुमार बारिया को झगडिया में एसडीएम के पद पर भेजा गया। तापी जिले के डीएसओ एन.एच.पटेल को अंकलेश्वर का एसडीएम बनाया गया है। सूरत के डिप्टी कलेक्टर स्टैंप डयूटी यू.एन.जाडेजा का स्थांतरण भरुच एसडीएम के पद पर किया गया है।