
GUJARAT NEWS: शराब की छूट खींच लाती है यहां पर्यटकों को
सिलवासा. नए वर्ष 2020 के आगमन की खुशी का इजहार करने के लिए पड़ौसी राज्यों से सैलानी सिलवासा आने लगे है। सैलानियों के कारण पर्यटन स्थलों पर रोनक आ गई है। मधुबन डेम, नक्षत्र वन, दुधनी जेटी, दादरा वनगंगा, हिरवावान, वनधारा, बटर फ्लाई खानवेल, कौंचा हेल्थ पर्यटकों से भरा रहने लगा है।
शीत अवकाश व नए वर्ष के स्वागत में प्रदेश के होटल व पर्यटन स्थल गुलजार हो गए हैं। सैलानी बिन्द्राबीन गार्डन, वनधारा उद्यान अथाल, वनगंगा गार्डन दादरा, हिरवावन पिपरिया और हिमायवन कौंचा में आधुनिक एयर वाकर, एयर स्विंग घोड़ा, स्टेयर स्टेप्पर विथ ग्लाइडर, लेग प्रेस, पुल उप चयेर, नी/हिप रेज व परेलल बार्स, एल्लिप्टिकल एक्सरसाइजर, बॉडी ट्विस्टर एवं क्रॉस वाकर जैसी आधुनिक मशीनों का लुत्फ उठा रहे हैं। सुन्दर घास के मैदान और बोटिंग की व्यवस्था होने से दादरा गार्डन में बड़ी संख्या में बाहर से सैलानी पहुंच गए हैं। कौंचा का हेल्थ सेंटर और दूधनी का जल क्रीड़ा पर्यटकों को खूब रास आ रहा है। यहां मुंबई और गुजरात से ज्यादा लोग आ रहे हंै। होटलों में रहकर सैलानी दिन में लॉयन सफारी, दपाड़ा सतमालिया, मधुबन डेम, दूधनी जेटी, आदिवासी संग्रहालय, आर्ट गैलरी आदि पर्यटक स्थलों का आनंद उठा रहे हैं। दूधनी जेटी पर मुंबई, सूरत सहित देशभर से पर्यटक आ रहे हैं।
शराब की छूट बड़ा कारण
दानह के होटल पड़ौसी राज्यों से सस्ते होने के साथ शराब की छूट होने से भी पर्यटकों की संख्या यहां इन दिनों बढ़ी दिख रही है। नए वर्ष पर होटलों में करोड़ो की कमाई होती है और ओआईडीसी से शराब की मांग बढ़ गई है। 31 दिसम्बर की रात को रंगारंग कार्यक्रम के लिए होटल व रंगमंचों के लिए कलाकार बुलाए गए है। सैलानियों के कारण लिकर शॉप पर शराब की बिक्री में तेजी आई है। इन दिनों ओआईडीसी से एक करोड़ से अधिक शराब बिक रही है।
Published on:
29 Dec 2019 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
