
GUJARAT POLITICAL STORY: राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन पर टिकीं प्रवासियों की नजरें
सूरत. राजस्थान को नए मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री मिल चुके हैं। अब मंत्रिमंडल गठन का इंतजार है। पार्टी स्तर पर इसकी तैयारियां जारी है। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले भाजपा के विधायक चेहरों को लेकर राजस्थान के साथ-साथ सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बसे लाखों प्रवासी राजस्थानियों को भी उत्सुकता है। यहां बसे मारवाड़ व मेवाड़ क्षेत्र के प्रवासी इस मामले में अधिक पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
गत 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न हुए और 3 दिसंबर को घोषित परिणाम में भाजपा ने 115 सीटें जीती। इसके कुछ दिन बाद अप्रत्याशित रूप से राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी व प्रेमचंद बैरवा के नाम चौंकाने वाले साबित हुए थे। तब से ही प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान सरकार के नए मंत्रिमंडल गठन का इंतजार है। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के समान मंत्रिमंडल गठन में भी भाजपा विधायकों के चौंकाने वाले नाम शामिल होंगे। नए मंत्रिमंडल के लिए प्रदेश की राजधानी जयपुर व दिल्ली में भाजपा की जद्दोजहद जारी है। यही जद्दोजहद प्रवासी राजस्थानियों के बीच भी बनी हुई है।
: बसों में गए थे प्रवासी मतदाता -
राजस्थान के मारवाड़ व मेवाड़ क्षेत्र के तीन-चार दर्जन विधानसभा क्षेत्र में सूरत समेत दक्षिण गुजरात से प्रवासी मतदाता बसों में भर-भरकर वहां गए थे। यहां से गए प्रवासियों ने ज्यादातर भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। अब उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के चुने गए पार्टी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद है। बताया है कि इस बार पुराने विधायकों के मंत्रिमंडल में शामिल होने के अवसर कम हैं, जबकि नए व युवा विधायक को अधिक मौका मिल सकता है।
मारवाड़-मेवाड़ से परिणाम भी बेहतर -
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मारवाड़ और मेवाड़ क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में चुनाव परिणाम अन्य क्षेत्र की अपेक्षा बेहतर आए थे। ऐसी स्थिति में इन क्षेत्र से मंत्रिमंडल में विधायकों के शामिल होने की उम्मीद भी ज्यादा है। संभावित मंत्रियों की सूची में भी 25 से ज्यादा नाम सामने आ रहे हैं। इनमें मेवाड़ से आठ और मारवाड़ क्षेत्र से छह भाजपा विधायकों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
:: प्रचार सिलसिले में यहां आए थे नए विधायक -
नवंबर के दौरान कई प्रत्याशी सूरत समेत दक्षिण गुजरात में प्रचार के लिए आए थे। इनमें से मारवाड़ व मेवाड़ क्षेत्र के कई प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। सूरत आकर प्रचार करने वालों में कुछ प्रत्याशी दूसरी व तीसरी बार भी विधायक बने हैं। प्रवासी राजस्थानियों को मंत्रिमंडल में दूसरी-तीसरी बार विधायक बने भाजपा विधायकों के शामिल होने की अधिक उम्मीद है।
Published on:
20 Dec 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
