
JEE ADVANCE RESULT: एआइआर 72 रैंक हासिल कर सूरत का श्रेय बंसल बना गुजरात टॉपर
सूरत. कक्षा 12वीं साइंस के बाद ली जाने वाली जेइइ एडवांस परीक्षा का रविवार को परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सूरत के विद्यार्थियों ने भी सफलता प्राप्त की। सूरत के श्रेय बंसल ने देशभर के टॉप 100 में 72वीं रैंक हासिल करने के साथ ही गुजरात का टॉपर बना। आइआइटी में प्रवेश के लिए जेइइ एडवांस की परीक्षा ली जाती है। वर्ष 2018 जेइइ एडवांस परीक्षा में श्रेय बंसल ने 360 में से 280 अंक हासिल किए। गौरतलब है कि इस वर्ष इस परीक्षा में 1.55 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 18,138 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर बनना चाहता है श्रेय
जेइइ परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद श्रेय ने बताया कि वह अब दिल्ली या मुंबई आइआइटी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर बनना चाहता है। उसने बताया कि उसने सफलता पाने के लिए लक्ष्य तय कर रखा था और इस दौरान वह सोशल नेटवर्क से दूर रहा। फेसबुक, वाट्सएप का उपयोग करने, फिल्म देखने और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहा और पढ़ाई पर ही फोकस बना रखा था।
राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण
सूरत. गुजरात के राज्यमंत्री और सूरत की वराछा सीट से विधायक कुमार कानाणी ने रविवार को विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया।
बॉम्बे मार्केट के पास उमरवाड़ा में प्राथमिक शाला कम्पाउंड में आयोजित कार्यक्रम में कानाणी ने तख्ती अनावरण कर कतारगाम, वराछा और लिंबायत जोन में २१.२५ करोड़ की लागत से तैयार हुए विभिन्न प्रोजेक्ट्स सूरत की जनता को सौंपे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को प्राथमिक सुविधाएं देने की जिम्मेदारी मनपा की है। उसमें मनपा आगे बढ़ भी रही है, लेकिन इनकी देखभाल की जिम्मेदारी आमजन की भी है। जल संरक्षण को भविष्य की जरूरत बताते हुए कहा कि पानी बचेगा तो जीवन बचेगा। महापौर अस्मिता शिरोया ने कहा कि सूरत मनपा लोगों को सुविधाएं देने में हमेशा आगे रही है। उन्होंने शहर में विकास गाथा का ब्योरा भी सामने रखा। कार्यक्रम में विधायक प्रवीण घोघारी समेत मनपा के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
10 Jun 2018 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
