17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ और कंधे पर काटा और साथ खिंचवाए फोटो डिलीट किए

- शादी का झांसा देकर दलित युवती से यौन शोषण के आरोप में युवक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
file

हाथ और कंधे पर काटा और साथ खिंचवाए फोटो डिलीट किए

सूरत. शादी का झांसा देकर दो साल तक दलित युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर अठवालाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक लिम्बायत में मदीना मस्जिद के निकट सत्यम शिवम सुंदरम अपार्टमेंट निवासी वसीम पठान ने २२ वर्षीय दलित युवती का यौन शोषण किया। उसने २०१७ में युवती को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया। मना करने के बावजूद उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी के लिए कहने पर वह बहाने बना कर टालता रहा। इस बीच उसने युवती को बिना बताए अपने समुदाय की युवती से शादी कर ली। इस बारे में पता चलने पर युवती ने मंगलवार देर रात अठवालाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।


पीडि़ता के कंधे पर काटा और फोटो डिलीट किए


पीडि़ता से जब वसीम से शादी की बात की तो उसने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसने उसके हाथ पर कंधे पर काटा तथा उससे जबरन उसका मोबाइल फोन छीन कर सारे फोटो डिलीट कर दिए। जो उसने पूर्व में उसके साथ खिंचवाए थे। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।