20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमंत लला के चढ़ेगा खीर-चूरमे का भोग

श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति के दो दिवसीय हनुमंजन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी

2 min read
Google source verification
patrika

हनुमंत लला के चढ़ेगा खीर-चूरमे का भोग

सूरत. चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर श्रीरामभक्त हनुमान लला का जन्मोत्सव शहरभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति की ओर से दो दिवसीय हनुमंजन्मोत्सव 18 अप्रेल से पुणागांव रोड पर जलवंत टाउनशिप के सालासर हनुमान मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष टीकम असावा ने बताया कि दो दिवसीय जन्मोत्सव में 18 अप्रेल को जलवंत टाउनशिप के श्रीसालासर हनुमान मंदिर प्रांगण में कोलकाता के कारीगर विभिन्न किस्म के पुष्पों से बाबा का दरबार सजाएंगे। सालासर हनुमान के शृंगारित दरबार में अखण्ड ज्योत, छप्पनभोग, जीवंत झांकियों के अलावा आयोजित भजन संध्या में ऋतिक मिश्रा, सूरज मिश्रा आदि स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम संयोजक दामोदर गौड ने बताया कि इसके बाद 19 अप्रेल को सुबह सवा सात बजे टीकमनगर के श्रीकष्टभंजन हनुमान मंदिर से बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर जलवंत टाउनशिप के मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। इस दौरान मार्ग में टीकमनगर माहेश्वरी सभा, सर्वधर्म संस्था, माजीसा मित्र मंडल, सालासर युवा संगठन आदि की ओर से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। आयोजन में संरक्षक विनोद राठी, सहसंयोजक अजय मारु, युवा संगठन के पवन गांधी, नकुल राठी, जयसुखभाई समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय है।


51 किलो चूरमे का लगेगा भोग


समिति के मीडिया प्रभारी मंगल वैष्णव ने बताया कि जन्मोत्सव के विशेष आकर्षण में सालासर हनुमान के समक्ष 51 किलो चूरमे का भोग परोसा जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए बाबा का खजाना खोला जाएगा। कार्यक्रम सालासर युवा संगठन की देखरेख में होगा और व्यवस्थित आयोजन के लिए कई समितियों का गठन भी किया गया है। जन्मोत्सव का समापन 19 अप्रेल को शाम सवा सात बजे महाआरती व महाप्रसादी से किया जाएगा।


अन्य सेवा प्रकल्प गतिशील


श्रीसालासर हनुमान सेवा समिति की ओर से जलवंत मित्र मंडल के सहयोग से अन्य कई सामाजिक गतिविधियां भी संचालित की जाती है। मानव सेवा के क्षेत्र में समिति की ओर से अंतिम क्रिया सामग्री की दुकान के संचालन के अलावा डांग में वनवासियों की सेवा, गोसेवा, पंछी सेवा कार्य जारी है। समिति ने बताया कि आगामी समय में गोडादरा में मानव सेवा की दुकान व कपड़ा बाजार क्षेत्र में पानी की प्याऊ के संचालन की योजना भी बनाई गई है।