15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर समाज के बीच बांटी खुशियां

लॉकडाउन में जरूरतमंदों के बीच आयोजित सेवायज्ञ में आहुतियां देने वाले सेवा फाउंडेशन व अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट ने रविवार को किन्नर समाज के बीच आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया

less than 1 minute read
Google source verification
किन्नर समाज के बीच बांटी खुशियां,किन्नर समाज के बीच बांटी खुशियां

किन्नर समाज के बीच बांटी खुशियां,किन्नर समाज के बीच बांटी खुशियां

सूरत. कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन में जरूरतमंदों के बीच आयोजित सेवायज्ञ में आहुतियां देने वाले सेवा फाउंडेशन व अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट ने रविवार को किन्नर समाज के बीच आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन पांडेसरा के सेवा हॉस्पीटल परिसर में किया गया। इस मौके पर भाजपा महानगर इकाई अध्यक्ष नितिन ठाकर, किन्नर समाज की शहर प्रमुख भूरी, विश्व हिन्दू परिषद के नीलकंठ बारोट, सेवा फाउंडेशन के अशोक गोयल, राजीव ओमर, पंकज गोयल, पीयुष पटेल, तन्मय अग्रवाल, सुभाष रावल समेत अन्य मौजूद थे।

वीपीएस ने किए जरूरी निर्णय

कपड़ा बाजार के व्यापारियों के संगठन व्यापार प्रगति संघ की रविवार सुबह ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में कपड़ा कारोबार संबंधी आवश्यक विचार-विमर्श के बाद जरूरी निर्णय किए गए। वीपीएस के संयोजक संजय जगनानी ने बताया कि मीटिंग में आपसी चर्चा के बाद तय किया गया कि कपड़ा बाजार के व्यापारियों के लिए फिलहाल पुराना स्टॉक क्लीयर करने का लक्ष्य जरूरी है और बिके माल का पैमेंट एकत्र कर बकाएदारों को भुगतान किया जाए। फिलहाल नया माल खरीदने की प्रवृत्ति को टालें और नकद में व्यापार करने वालों को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा वीवर्स व प्रोसेसर्स के साथ पुराने व्यापार नियमों के साथ व्यापार किए जाने की बात मीटिंग में की गई।