
गांधीजी बनकर खुश हुए बच्चे
दमण. दमण शिक्षा विभाग की ओर से महात्मा गांधी पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
शिक्षा भवन के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में सरकारी और अद्र्धसरकारी कुल 15 स्कूलों ने भाग लिया। नोडल अधिकारी मनीष स्मार्ट ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व स्वच्छता ही सेवा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। फैंसी डे्रस प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने गांधीजी की युवा और वृद्धावस्था की वेशभूषा पहनकर अभिनय किया। प्रतियोगिता में मोटी दमण सरकारी स्कूल ने प्रथम स्थान पाया। कच्चीगांव स्कूल दूसरे तथा भीमपोर स्कूल तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को 2 अक्टूबर को पुरस्कार दिया जाएगा।
नपा ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर को पद से हटाया
नवसारी. नवसारी नगर पालिका ने अपने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर विस्पी कासद को पद से हटा दिया है। गत दिनों विस्पी द्वारा टीपी कमेटी के अध्यक्ष को धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ था। जानकारी के अनुसार विश्व में जिले का नाम रोशन करने वाले कराटे मास्टर विस्पी कासद को नपा ने स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था। इसके बाद कासद ने शहर में मुख्य मार्गो के आसपास रखी कचरा पेटियां हटाकर वहां बेंच लगवा दी थी। कचरा पेटियों को हटाने पर टीपी कमेटी के अध्यक्ष संकेत शाह ने अन्य पार्षद हिम्मत पटेल से चर्चा के दौरान नाराजगी जताई थी। यह बात विस्पी को पता चलने पर उसने संकेत शाह को फोन पर पीटने की धमकी दी थी। जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद पार्षद संकेत शाह ने सीओ से शिकायत की और विस्पी को पद से हटाने की मांग की थी। नपा प्रशासन ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए विस्पी कासद को स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसेडर पद से हटाने को कहा। सीओ डीएन गोहिल ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
युवक ने लगाई फांसी
वलसाड. शहर के अब्रामा में 26 वर्षीय युवक ने मंगवार सुबह अपने घर के पास स्थित पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त था। अब्रामा के रामनगर निवासी विकास अशोक प्रजापति गुंदलाव की एक कंपनी में काम करता था। सुबह उसने पेड़ पर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को खबर की। कुछ देर बाद पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पता चला है कि विकास लंबे समय से किसी बीमारी से पीडि़त था। आशंका जताई गई है कि बीमारी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
करियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित
दमण. दमण कोस्टगार्ड विद्यालय की रजत जयंती पर करियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोस्टगार्ड स्कूल संचालन समिति के अनुसार कार्यशाला मां फाउण्डेशन संस्था के सहयोग से आयोजित की गई। इसमें 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल थे। इसके साथ शिक्षा सम्बंधित वार्तालाप किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला में अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Published on:
28 Sept 2018 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
