12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिमला ले जाकर महिला को जबरन पिलाई शराब

विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाला, पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jul 30, 2018

patrika

शिमला ले जाकर महिला को जबरन पिलाई शराब

बारडोली. कामरेज तहसील के पासोदरा गांव की विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर पति सहित ससुरालवालों ने घर से बाहर निकाल दिया। पीडि़ता ने पति सहित सास-ससुर के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने शिकायत में बताया कि शिमला घुमाने ले जाने के बाद वहां पति ने जबरन शराब पिलाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामरेज तहसील के पासोदरा गांव की सौराष्ट्र टाउनशिप निवासी जगदीश जोशी की बेटी पारुल की शादी मूल अमरेली जिले के हजीराधाड़ तथा हाल कामरेज के कैलाश अपार्टमेंट निवासी रवीन्द्र भूपत पंड्या के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। शादी के बाद पारुल पति और सास कांता भूपत पंडया और ससुर भूपत मूलशंकर पंडया के साथ रहती थी। शादी से कुछ दिन पहले ही रवीन्द्र ने पारुल को बताया कि तुम मुझे पसंद नहीं है और मैं पिता के दबाव में आकर शादी हां की है। तब पारुल ने सगाई तोडऩे की बात कही, लेकिन रवीन्द्र नें बात को टाल दिया। शादी के बाद सास और ससुर ने भी दहेज में कुछ नहीं लाने को लेकर आए दिन मंानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। शादी के बाद रवीन्द्र पत्नी पारुल के साथ शिमल-मनाली घुमने गए थे, जहां रवीन्द्र ने जबरन पारुल को शराब पिलाई। विरोध करने पर पारुल को कहीं मरजाने की बात कह कर घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले को लेकर पारुल ने पति और सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

मकान से नाग पकड़ा

भरुच. शहर के कसक क्षेत्र में स्थित प्रीतम सोसायटी-2 निवासी जयंती लाल रतिलाल के मकान में रविवार दोपहर को नाग सांप दिखाई दिया। सूचना पर वन्य जीव प्रेमियों ने मौके पर पहुंच नाग को पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में नाग दिखाने की सूचना पर वन्य जीव रक्षक आशीष शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर आ पहुंचे। टीम ने काफी मशक्कत के बाद घर से सांप को पडऩे में सफल रहे। बाद में वन्य जीव रक्षक की टीम ने नाग को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया।