18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरीकृष्णा एक्सपोर्ट 600 हीरा श्रमिकों को देगा कार

1600 हीरा श्रमिक इन्सेन्टिव के लिए क्वॉलिफाय हुए थे

2 min read
Google source verification
file

हरीकृष्णा एक्सपोर्ट 600 हीरा श्रमिकों को देगा कार

सूरत
हर साल दिवाली पर हीरा श्रमिकों अच्छा बोनस देकर खुश करने वाली सूरत हीरा उद्योग की अग्रणी कंपनी हरीकृष्णा एक्सपोर्ट की ओर से 600 हीरा श्रमिकों को इस बार दिवाली पर बोनस के तौर पर कार दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार हरीकृष्णा एक्सपोर्ट की ओर से हीरा श्रमिकों को इन्सेन्टिव के तौर पर कार दी जाएगी। कंपनी के नियमों के अनुसार इस साल कुल 1600 हीरा श्रमिक इन्सेन्टिव के लिए क्वॉलिफाय हुए थे। इनमें से 600 को कार और अन्य के लिए दूसरे गिफ्ट की योजना है। कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को वेतन का 10 प्रतिशत अथवा महत्तम छह हजार रुपए बोनस के तौर पर दिया जाता है। इसी योजना के अनुसार उनके इन्सेन्टिव की रकम जोडक़र कार दी जा रही है। गुरुवार को चार हीरा श्रमिकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हस्तों से साढ़े दस बजे चाभी दी जाएगी। इन चारो हीरा श्रमिकों में काजल नाम की दिव्यांग लडक़ी भी शामिल है। वर्ष 2014 से शुरू हुई इस योजना में अब तक बड़ी संख्या में हीरा श्रमिकों को इसका लाभ दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक इन्सेन्टिव के लिए क्वॉलिफाय हो चुके 300 हीरा श्रमिकों को मकान भी दिए गए हैं। आगामी दिनों में भी हीरा श्रमिकों के लिए मकान की योजना बनाई जा रही है।

कपड़ा बाजार में दो पार्टियों के पलायन की चर्चा
कपड़ा बाजार में रिंगरोड़ पर पुलिस चौकी के पास की दो मार्केट में से दो पार्टियां पलायन की चर्चा है। पलायन में वीवर्स और व्यापारियों के करोड़ो रुपए फंस गए हैं।
कपड़ा बाजार में सोमवार को दिनभर दो पार्टियों के पलायन की चर्चा चलती रही। एक चर्चा के अनुसार रिंगरोड पर पुलिस चौकी के पास की एक मार्केट में पिछले छह महीने से साड़ी का व्यापार करने वाला एक राजस्थानी व्यापारी शनिवार से दुकान बंद कर फरार है। सोमवार को भी उसने दुकान नहीं खोलने के कारण उसके पलायन की चर्चा चल रही है।