
Surar viral video;श्वानों ने बकरी को फाड़ खाया,वीडियो वायरल
सूरत. अब तक श्वानों के काटने के मामले सामने आते थे, लेकिन सैयदपुरा क्षेत्र में श्वानों के बकरी को फाड़ खाने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे लोगों में चिंता का माहौल है कि श्वान गली-मोहल्ले में खेलने वाले नन्हें बच्चों को भी इस तरह अपना शिकार बना सकते हैं।
दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सैदयपुरा तुरावा मोहल्ले का बताया जा रहा है। इसमें श्वान एक बकरी के पीछे दौड़ रहे हैं। बकरी एक ऑटो के पीछे छिप जाती है, लेकिन वहां खड़ी एक दूसरी बकरी पर श्वान टूट पड़ते हैं। गौरतलब है कि शहर में रात के दौरान श्वानों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। मनपा की ओर से श्वानों को पकडऩे का दावा किया जाता है, लेकिन श्वानों के काटने के बढ़ते मामले इन दावों की पोल खोलने के लिए काफी हैं।
श्वानों ने बकरी को फाड़ खाया, सैदयपुरा क्षेत्र का वीडियो वायरल
Published on:
22 Sept 2019 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
