14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजद्रोह मामले की सुनवाई 17 को

कथीरिया की याचिका पर भी सुनवाई टली

2 min read
Google source verification
file

राजद्रोह मामले की सुनवाई 17 को

सूरत. हार्दिक पटेल के खिलाफ दर्ज राजद्रोह मामले में बुधवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन हार्दिक के गैर-हाजिर रहने से कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 17 दिसम्बर का दिन तय कर दिया। हार्दिक के वकील यशवंत वाला ने बुधवार को कोर्ट के समक्ष हाजिरी मुक्ति की अर्जी दी और बताया कि उनका मुवक्किल सामाजिक काम में व्यस्त होने के कारण कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो पाया है। ऐसे में हाजिरी मुक्ति अर्जी मंजूर की जाए।



कथीरिया की याचिका पर सुनवाई टली


सूरत. राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार पास समन्वयक अल्पेश कथीरिया की नियमित जमानत याचिका पर बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए सुनवाई के लिए 30 नवम्बर का दिन तय किया है।
गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे गए अल्पेश ने अधिवक्ता यशवंत वाला के जरिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। बुधवार को याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में मुद्दत अर्जी पेश की गई। कोर्ट ने इसे मंजूर करते हुए सुनवाई 30 नवम्बर तक टाल दी। गौरतलब है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान वर्ष 2015 में हार्दिक पटेल के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले में तीन साल बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने अल्पेश कथीरिया को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद पुलिस ने भी उसे राजद्रोह के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उच्च न्यायालय उसे जमानत पर रिहा कर चुकी है।


धार्मिक मालविया समेत छह पास कार्यकर्ता गिरफ्तार


सूरत. सरथाणा पुलिस ने पास के अल्पेश कथीरिया की गिरफ्तारी के विरोध में हुआ आगजनी व दिपावली के दौरान भाजपा के पोस्टरों पर काली स्याही लगाने के मामले में बुधवार को छह जनों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे सरथाणा थाना प्रभारी एन.डी.सोलंकी ने बताया पूर्व में पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ व सीसी टीवी फुटेज आदि की जांच के आधार पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के स्थानीय कन्वीनर धार्मिक मालविया, कार्यकर्ता योगेश कुंभाणी, आकाश वाटलिया, मौलिक नसीत, महेन्द्र बालधा व तुषार काछडिया को गिरफ्तार किया गया है। करीब तीन माह पूर्व राजद्रोह मामले में अहमदाबाद में पास के सूरत कन्वीनर अल्पेश कथीरिया की गिरफ्तारी के विरोध में सरथाणा के योगीचौक इलाके में बीआरटीएस की एक बस में तोडफ़ोड़ की गई थी। उसके बाद बस को आग लगा दी गई थी। इस मामले में आकाश, मौलिक,महेन्द्र व तुषार लिप्त थे। वहीं दिपावली के दौरान कामरेज क्षेत्र के विधायक विनू झालावाडिय़ा ने सरथाणा, पूणागाम में विभिन्न स्थानों पर शुभकामाना संदेश के पोस्टर लगाए थे। इन पोस्टर में लगे भाजपा नेताओं को फोटोग्राफ्स पर काली स्याही पोत दी गई थी। इस मामले में धार्मिक व योगेश कुंभाणी की लिप्त थे। इन अभियुक्तों के खिलाप पूणागाम व वराछा थाने में भी उपद्रव भडक़ाने व शांतीभंग करने के मामले दर्ज है। इन्हें पूछताछ के बाद वराछा व पूणागाम पुलिस के हवाले कर दिया गया है।