28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली, छठ पूजा के चलते उत्तर भारत की ट्रेनों में भारी भीड़

दीपावली और छठ पूजा में गांव जाने वाले यात्री कॅन्फर्म टिकट के लिए रिजर्वेशन सेंटरों के चक्कर लगा रहे हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेन वलसाड-दानापुर, मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल में दीपावली के आसपास के तिथियों में बुकिंग खुलते ही कुछ सेकेंड में ही फुल हो गई। जबकि दीपावली के बाद अन्य तिथियों में सीटें रिक्त हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
दीपावली, छठ पूजा के चलते उत्तर भारत की ट्रेनों में भारी भीड़

दीपावली, छठ पूजा के चलते उत्तर भारत की ट्रेनों में भारी भीड़

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज, वलसाड-दानापुर, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर, उधना-मंगलुरु, इंदौर-पुणे और वलसाड-भिवानी के बीच विशेष किराए पर कुछ और साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इन होली-डे स्पेशल ट्रेनों में 31 अक्टूबर और एक नवंबर से बुकिंग शुरू हो गई है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वलसाड-दानापुर स्पेशल में बुकिंग खुलते ही 6 और 13 नवंबर की सीटें फुल हो गई है और सभी क्लास में सैकड़ों वेटिंग है। जबकि अन्य तिथियों में सीटें रिक्त हैं। इसके अलावा मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल में 12 नवंबर की स्लीपर क्लास में 215 वेटिंग, तृतीय एसी में 109 वेटिंग और द्वितीय एसी में 22 वेटिंग है। जबकि 26 नवंबर में सभी श्रेणी में सीटें रिक्त हैं। उधना-मंगलुरु स्पेशल में 10 नवंबर की स्लीपर व तृतीय एसी क्लास में वेटिंग है। उधर, इंदौर-पुणे स्पेशल में भी सभी श्रेणियों में सीटें रिक्त हैं। उधना-पटना स्पेशल के भी सभी फेरे फुल : 09045 उधना-पटना स्पेशल ट्रेन में भी सभी श्रेणियों में सीटें फुल हो गई है। 10 नवंबर की स्लीपर में 366 वेटिंग, तृतीय एसी में 235 वेटिंग और द्वितीय एसी में 50 वेटिंग है।