
पानी में डूबा बोरसरा गांव का हाई बैरल ब्रिज
बारडोली. सूरत जिला में रविवार दिनभर जमकर बारिश हुई। तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी। बोरसरा गांव का हाई बैरल ब्रिज पानी में डूब गया। सबसे ज्यादा बारिश उमरपाड़ा तहसील मे 10.4 इंच हुई। उमरपाड़ा के बाजार और रास्ते नहर बन गए।
पिछले कई दिनों से लगातार धीमी गति से बारिश होती रही है, लेकिन रविवार को जिले में जोरदार बारिश हुई। इससे पहले बीते सप्ताह हुई बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। रविवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। उमरपाड़ा में दिनभर बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। निचले इलाकों के साथ ही उमरपाड़ा के बाजार में भी रास्तों पर पानी भर गया।
तेज बारिश के कारण कीम नदी का जलस्तर बढ़ गया और मांगरोल तहसील के बोरसरा गांव का हाई बैरल ब्रिज पानी में डूब गया और ओलपाड, हांसोट और मांगरोल तहसील के कई गांवों में यातायात पर असर पड़ा। यह ब्रिज 15 दिनों में दूसरी बार पानी में डूबा है।
रविवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटे में जिले के बारडोली में 63 मिमी, चौर्यासी में 86 मिमी, कामरेज में 123 मिमी, महुवा में 84 मिमी, मांडवी में 118 मिमी, मांगरोल में 61 मिमी, ओलपाड में 78 मिमी, पलसाणा मे 70 मिमी, उमरपाड़ा मे 264 मिमी बारिश दर्ज की गई। उमरपाड़ा में रविवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 12 घंटे मे ही 216 मिमी यानि 8.5 इंच पानी बरसा, जिसके कारण पूरी तहसील में पानी पानी हो गया।
Published on:
23 Aug 2020 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
