
GANGSTER : हिस्ट्रीशीटर दिलीप बारिया की धारदार हथियारों से हमलाकर सरेआम हत्या
सूरत. कापोद्रा स्नेहमुद्रा सोसायटी के निकट एसएमसी पार्किंग में हिस्ट्रीशीटर दिलीप बारिया की उसके विरोध गुट के रघु भरवाड़ समेत सात-आठ जनों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार संदिग्धों समेत पांच को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नियोल संस्कृति अपार्टमेंट निवासी दिलीप बारिया उर्फ दीपक बुधवार शाम अपने मित्रों के साथ स्नेहमुद्रा सोसायटी के निकट एसएमसी पार्किंग में बैठा था। उस दौरान वहां पार्क रघु भरवाड़ के किसी मित्र की कार का शीशा टूट गया था। इस बात को लेकर उनका पार्किंग वाले के सात विवाद हो गया था। वे पार्किंग वाले से कार में हुए नुकसान के रूपए मांग रहे थे। मामले के निपटारे के लिए दिलीप ने दखल की।
दिलीप प्रतिदिन अपने मित्रों के साथ बैठता था। वहीं उसकी रघु भरवाड़ के साथ रंजिश भी थी। रघु ने उसे इस विवाद से दूर रहने के लिए कहा। उस समय तो किसी तरह के मामला शांत हो गया और वे लोग वहां से लौट गए। लेकिन फिर रात दस बजे अलग अलग वाहनों में रघु समेत सात आठ जनें धारदार हथियार, सरिए और लाठियां लेकर आए। उन्होंने पार्किंग में दिलीप पर ताबड़तोड़ कर हमला कर दिया।
यह देख उसके पास मौजूद मित्र भाग निकले। दिलीप वहीं निढाल होकर गिर पड़ा। खबर मिलने पर उसका भाई भावेश मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को खबर की और गंभीर हालात में दिलीप को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना के संबंध में पुणागाम श्रीनाथजी सोसायटी निवासी भावेश ने रघु हका भरवाड़ उर्फ रघु बूलटे व उसके सात साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी रघु और अन्य आरोपियों की खोजबिन जारी है। वहीं क्राइम ब्रांच ने इस मामले में उतरायण योगीधारा सोसायटी निवासी भोला मालकिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिसकर्मियों से थी सांठ गांठ, जेवर गायब
बताया जाता हैं कि हिस्ट्रीशीटर दिलीप अपना दबदबा जताने के लिए सोने आठ-दस वजनी अंगुठिया और करीब भारी भरकम चैन पहनता था। जो हत्या के बाद से गायब है। कई पुलिसकर्मियों के साथ सांठ गांठ थी। जिनकी मदद से वह डरा धमका कर संपतियां खाली करवाता था। हमले के वक्त दिलीप के साथ उसका मित्र मुकेश और दो पुलिसकर्मी भी बैठे थे। जो हमला होने पर वहां से भाग निकले थे। हालांकि मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक एमएम राठौड़ ने कहा कि अभी तक की जांच में इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
24 मामले दर्ज हो चुके हिस्ट्रीशीटर दिलीप के खिलाफ
सूत्रों के मुताबिक दिलीप हिस्ट्रीशीटर था। संपतियों पर कब्जे छुड़ाने और विवादित संपतियों के निपटारे में करता था। उसके खिलाफ मारपीट अवैध रूप से कब्जा करने समेत अन्य २४ आपराधिक मामले शहर के अलग अलग थानों में दर्ज हो चुके है। उससे रंजिश रखने वाला रघु भी हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हो चुके है। दिलीप ने पूर्व में रघु की एक संपति पर कब्जा किया था तब से दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। पूर्व में दोनों के बीच मारपीट भी हो चुकी है।
----------------
मनिया डुक्कर गैंग के खिलाफ गुजसीटोक के तहत मामला दर्ज
- दो जनें गिरफ्तार, कुल सोलह को किया नामजद
सूरत. संगठित रूप से विभिन्न अपराध करने के साथ साथ जेल में बंद अपने साथियों के खर्चे पानी के डिंडोली क्षेत्र में रंगदारी वसूलने वाले मनिया डुक्कर गैंग के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने गुजसीटोक के तहत मामला दर्ज किया और गिरोह के दो जनों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ मनिया डुक्कर, दयावान पाटिल उर्फ बंटी, कैलाश पाटिल उर्फ केलिया, अपने साथियों नितिन पाटिल, कोमलसिंह, पिन्टू अहमदाबादी, संतोष लंगड़ा, नरेन्द्र उर्फ कबूतर, विरन पासवान व अन्यों के साथ मिल कर संगठित रूप से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ डिंडोली, उधना, लिम्बायत समेत अन्य थानों में चोरी, मारपीट, लूट व हत्या समेत कई मामले दर्ज हो चुके है।
जेल में रहने के दौरान अपना खर्चा पानी चलाने के लिए वे पेरोल पर रिहा होने वाले अपने साथी के जरिए अन्य साथियों को एकत्र कर डिंडोली क्षेत्र के व्यापारियों को डरा धमका कर उनसे दस हजार रुपए रंगदारी वसूल रहे थे। इस मामले में डिंडोली पुलिस ने नितिन पाटिल, कोमलसिंह, पिन्टू अहमदाबादी व संतोष लंगड़ा को गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने नरेन्द्र उर्फ कबूतर, विरन को गिरफ्तार कर गुजसीटोक के तहत मामला दर्ज किया है।
-----------------------------------
Published on:
17 Dec 2021 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
