19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hit and run case: हिट एंड रन: सूरत में ईको कार चालक तीन बच्चों समेत पांच लोगों को उड़ा फरार

Hit and run case: ईको कार चालक सर्विस लेन में पांच पैदल यात्रियों को पलक झपते ही टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। आसपास खड़े लोगों ने घायलों को तत्काल इलाज अस्पताल पहुंचाया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।  

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Dec 04, 2023

हिट एंड रन: सूरत में ईको कार चालक तीन बच्चों समेत पांच लोगों को उड़ा फरार

Hit and run case: हिट एंड रन: सूरत में ईको कार चालक तीन बच्चों समेत पांच लोगों को उड़ा फरार

Hit and run case: तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग करना हमेशा जानलेवा साबित होता है। लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ढ़ेरों कैम्पेन चलाती है। बावजूद इसके लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं रहे।

सूरत में हिट एंड रन की घटना

गुजरात के सूरत से पहले भी कई हिट एंड रन के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें चालकों की लापरवाह ड्राइविंग से कितने ही लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अब एक और तेज रफ्तार कार ने राह चलते 5 लोगों को रौंद दिया।

इस सड़क हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें सूरत के लिंबायत इलाके के नारायण नगर से दिल दहला देने वाली हिट एंड रन की घटना साफ देखी जा सकती है। बीती रात सर्विस रोड पर एक ईको चालक एक साथ पांच राहगीरों को टक्कर मारकर भाग गया। सड़क पर चल रहे तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष इस गंभीर हादसे की चपेट में आ गए।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

सीसीटीवी में कैद हुई खौफनाक घटना

हिट एंड रन की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे के समय पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी में देखा गया कि ईको चालक सर्विस रोड पर खड़े-खड़े लोगों को रौंदते हुए निकल गया। घटना के बाद आसपास के लोग भी दौड़े,चिल्लाए उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन चालक वहां से भाग निकला।

घटना में कोई जनहानि नहीं हुई

घटना बीती रात करीब नौ बजे की है। जिसमें हादसे के बाद चालक के भाग जाने की बात सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जिन पांच लोगों को उड़ाया उसमें से एक शख्स के पैर में फ्रैक्चर हुआ जबकि उसकी बेटी को शरीर पर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दो बच्चों और महिला को मामूली चोटें आईं।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की और दुर्घटना करने वाले ड्राइवर का पता लगाने के लिए टीमें तैनात कीं। इसी बीच पुलिस ने रात में एक्सीडेंट करने वाले ड्राइवर रूपेश दतुभाई पोलेकर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। फिलहाल पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है और आगे की जांच कर रही है।