
वलसाड-मुजफ्फरपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा होली के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भी? को देखते हुए वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसमें बुकिंग 17 मार्च से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन नंबर 05558/05557 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल के चार फेरे चलाए जाएंगे।
ट्रेन संख्या 05558 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल शुक्रवार, 25 मार्च एवं 1 अप्रेल को वलसाड से सुबह 6.45 बजे परवाना होगी और अगले दिन शाम 7.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल मंगलवार, 22 एवं 29 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 8.10 बजे रवाना होगी और गुरुवार तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फस्र्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्?य कोच होंगे। ट्रेन संख्या 05558 की बुकिंग 17 मार्च से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
वडोदरा से डाकोर के बीच 17 व 18 को पूनम स्पेशल
सूरत. पश्चिम रेलवे ने होली व पूनम त्योहार पर डाकोर के रणछोडऱाय मंदिर पर आयोजित मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 17 व 18 मार्च को वडोदरा से डाकोर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन वाया आणन्द होकर चलेगी
वडोदरा डिविजन के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया की ट्रेन नम्बर 09149 वडोदरा-डाकोर स्पेशल वडोदरा से सुबह 10.35 बजे चल कर 11.07 बजे आणन्द, 11.39 बजे उमरेठ व दोपहर 12.05 बजे डाकोर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 09150 डाकोर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन डाकोर से दोपहर 3.40 बजे रवाना होकर 3.47 बजे उमरेठ, शाम 4.11 बजे आणन्द और शाम 5.05 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का यात्री किराया मेल/एक्सप्रेस के अनुसार होगा।
बांद्रा-वेरावल एक्सप्रेस का केशोद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
सूरत. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा-वेरावल एक्सप्रेस को केशोद स्टेशन पर छह महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक आधार पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि केशोद स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव 17 मार्च से लागू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस सुबह 6.00 बजे केशोद पहुंचेगी और 6.01 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दोपहर 12.27 बजे केशोद पहुंचेगी और 12.28 बजे रवाना होगी। ट्रेन के ठहराव, समय और डिब्बों की संरचना पहले वाली रहेगी।
Published on:
16 Mar 2022 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
