20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एचएससी के नतीजे घोषित, तापी का 76.37 फीसदी परिणाम

तापी जिले में एक भी छात्र ए 1 ग्रेड में उत्तीर्ण नहीं, सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 12 केंद्रों पर हुई थी एचएससी सामान्य प्रवाह की परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jun 15, 2020

एचएससी के नतीजे घोषित, तापी का 76.37 फीसदी परिणाम

एचएससी के नतीजे घोषित, तापी का 76.37 फीसदी परिणाम

बारडोली. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 मे ली गई एचएससी सामान्य प्रवाह की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित हुए। तापी जिले का परिणाम 76.37 फीसदी रहा। जिले में एक भी छात्र ए 1 ग्रेड में उत्तीर्ण नहीं हुआ।

सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 12 केंद्रों पर एचएससी सामान्य प्रवाह की परीक्षा हुई थी। सोमवार को घोषित हुए नतीजों में मांगरोल केंद्र पर सबसे ज्यादा 89.76 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए, जबकि सबसे कम 66.40 फीसदी परिणाम पलसाणा केंद्र का रहा। बारडोली केंद्र पर 1491 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 1094 छात्र सफल रहे। केंद्र का परिणाम 73.37 फीसदी रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 4.17 फीसदी कम है। कीम का 68.59 फीसदी, ओलपाड केंद्र का परिणाम 73.38 फीसदी, मांडवी का 76.29 फीसदी, गोडसंबा का 87.18 फीसदी, कठोर का 82.42 फीसदी, महुवा का 81.85 फीसदी, अनावल का 74.26 फीसदी, पलसाणा का 66.40 फीसदी, वांकल का 81 फीसदी, उमरपाड़ा का 84.61 और मांगरोल केंद्र का 89.76 फीसदी परिणाम घोषित हुआ।

तापी जिले का परिणाम 76.37 फीसदी रहा। यहां 4004 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 3032 छात्र सफल रहे। उच्छल केंद्र पर सबसे ज्यादा 95.40 फीसदी और निझर का सबसे कम 58.79 फीसदी रहा। व्यारा का परिणाम 73.24 फीसदी, सोनगढ़ का 83.54, उच्छल का 95.40 फीसदी, वालोड का 78.36 फीसदी और बुहारी का 68.67 फीसदी और निझर का 58.79 फीसदी रहा। पूरे तापी जिले में एक भी छात्र ए 1 ग्रेड हासिल नहीं कर पाया। ए 2 ग्रेड में 24, बी 1 ग्रेड में 304, बी 2 ग्रेड में 870, सी 1 ग्रेड में 1215, सी 2 ग्रेड में 610 और डी ग्रेड में 35 छात्र सफल रहे।