
मानव तस्करी : उनगांव से लापता किशोरी को डेढ़ लाख रुपए में बेचा
सूरत. उनगाम से लापता हुई किशोरी को बनासकांठा जिले में डेढ़ लाख रुपए में बेचने का माला सामने आया है। सचिन जीआइडीसी पुलिस ने आठ साल बाद उसे मुक्त करवा कर एक जनें को गिरफ्तार किया है तथा मानव तस्करी के रैकेट में लिप्त दो जनों को वांछित घोषित किया हैं।पुलिस के मुताबिक़ उनगाम में रहने वाले रहने वाली 14 वर्षीय किशो्री नौ साल पूर्व रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी।
उसके परिजन तलाश में थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। कुछ दिन पूर्व अचानक उसका फोन आया। 22 वर्ष की युवती हो चुकी किशोरी ने परिजनों को बताया कि समीर ने नाम के युवक ने उसका अपहरण कर लिया था। वह उसे बनासकांठा ले आया था। उसने खेमा नाम के एक दलाल को दे दिया। खेमा ने आठ साल पूर्व उसे बदरा पोपट कुटेचा को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया। बदरा उसे लाखन के निकट अपने गांव ले आया।
डरा धमका कर पत्नी की तरह रख रहा था। परिजनों को जानकारी मिलने पर उन्होंने सचिन जीआइडीसी पुलिस का संपर्क किया। पुलिस ने एक टीम बनासकांठा भेजी तथा पीडि़त युवती को मुक्त करवाया। पुलिस ने बदरा को गिरफ्तार कर लिया। समीर व खेमा फरार है। उनकी तलाश जारी है।
Published on:
20 Sept 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
