17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौ साल पुराने ऐतिहासिक भरूच स्टेशन का 34 करोड़ से होगा पुनर्विकास

- भरुच बुलेट ट्रेन स्टेशन 65 करोड़ की लागत से होगा तैयार... - प्रधानमंत्री भरुच समेत 500 स्टेशनों का करेंगे भूमिपूजन

2 min read
Google source verification
सौ साल पुराने ऐतिहासिक भरूच स्टेशन का 34 करोड़ से होगा पुनर्विकास

सौ साल पुराने ऐतिहासिक भरूच स्टेशन का 34 करोड़ से होगा पुनर्विकास

अंकलेश्वर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भरूच में एक सदी पुराने रेलवे स्टेशन को 34 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया जाएगा। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री 6 अगस्त को नए बनने वाले स्टेशन का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। पूर्व और पश्चिम में प्रवेश द्वार भरूच की भव्यता और पहचान को उजागर करेंगे।

अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत ब्रिटिश राज के ब्रोच से भरूच रेलवे स्टेशन तक की 100 साल पुरानी ऐतिहासिक यात्रा को 34 करोड़ की लागत से आधुनिक स्टेशन बनाया जाएगा। भरूच रेलवे स्टेशन वर्ष 1860 में अस्तित्व में आया। उस समय ट्रेन गोल्डन ब्रिज यानी नर्मदा ब्रिज से चलती थी। वर्ष 1935 में सिल्वर ब्रिज के निर्माण के बाद से पिछले 88 वर्षों से मुंबई-अहमदाबाद-दिल्ली के बीच दो पटरियों पर चल रही है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के 2900 रेलवे स्टेशनों का कायापलट किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के 45 रेलवे स्टेशनों में भरूच और अंकलेश्वर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के 500 से ज्यादा स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इसमें वडोदरा डिवीजन के भरूच, करजन, विश्वामित्री समेत 6 स्टेशन शामिल हैं। भरूच के ऐतिहासिक स्टेशन को 100 साल बाद नया लुक मिलेगा। भरूच के देहगाम में 65 करोड़ की लागत से भरूच की शिल्प कौशल और सुजनी को प्रदर्शित करने वाला बुलेट ट्रेन स्टेशन और 34 करोड़ की लागत से भरुच स्टेशन आकार लेगा। ब्रिटिश राज से ब्रोच की आजादी के बाद, भरूच का मौजूदा स्टेशन अब सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित होगा। जो प्राचीन शहर की भव्यता और पहचान को दर्शाएगा। स्टेशन के पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ भव्य प्रवेश द्वार के साथ, प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एक छोर से दूसरे छोर तक लिफ्ट, एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज जैसे नए आकर्षण स्टेशन पर देखने को मिलेंगे। स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर वडोदरा रेलवे मंडल प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने विधायक रमेश मिस्त्री के साथ बैठक की। इसी संदर्भ में कार्य की योजना बनाने के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट में बैठक होगी।