
मंदिरों में होंगे भजन, लगेगा खीर का भोग
सूरत. आश्विन पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को शरद पूर्णिमा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सुबह हनुमद् प्रेमी संस्थाओं की ओर से निशान ध्वज पदयात्रा निकाली जाएगी। वहीं, शाम को मंदिरों समेत अन्य स्थलों पर भजन-कीर्तन के आयोजन किए जाएंगे। रात में रासगरबा के आयोजन के साथ-साथ सोसायटी-अपार्टमेंट प्रांगण में मध्यरात्रि खीर का भोग भी परोसा जाएगा।
श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। महोत्सव में निशान ध्वज पूजन सुबह सात बजे अलथाण में सोमनाथ महादेव मंदिर में किया जाएगा और इसके बाद शोभायात्रा निकलेगी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाद में विभिन्न मार्ग से होकर रिंगरोड पर श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। यहां पर रात को भजन संध्या व नृत्यनाटिका के आयोजन किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य संस्थाओं की ओर से भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे।
श्रीरामायण प्रचार समिति की ओर से शरद पूर्णिमा महोत्सव सुंदरकाण्ड पाठ के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम रात नौ बजे से 8बी, रत्नविलास अपार्टमेंट, वेसू में होगा।
नंदनवन परिवार की ओर से बुधवार रात नौ बजे शरद पूनम महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना के अलावा महारास, गरबा नृत्य समेत अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मध्यरात्रि खीर का भोग भगवान को परोसा जाएगा।
भजन संध्या व सुंदरकाण्ड पाठ
श्रेया हाइट्स परिवार की ओर से शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में बुधवार को भजन संध्या व सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सारोली की श्रेया हाइट्स सोसायटी में शाम सात बजे से होगा। इसमें श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान अखण्ड ज्योत, छप्पनभोग, खीर का भोग आदि आयोजन होंगे।
पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, केशवनगर की ओर से विजयादशमी उत्सव के मौके पर रविवार शाम साढ़े चार बजे पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। पथ संचलन केशवनगर के अलग-अलग क्षेत्र से निकलेगा और मॉडलटाउन कबूतर चौक पर एकत्र होकर बाद में गोडादरा रोड पर आस्तिक पार्टी प्लॉट पहुंचेगा। वहां पर क्षेत्रीय संघचालक जयंती भाडेसिया का उद्बोधन होगा।
Published on:
23 Oct 2018 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
