28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ 98 सेंकड में पूरी हो गई नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की सामान्य सभा

बिना चर्चा किए सभी प्रस्ताव कर दी मंजूरी, विपक्ष का भ्रष्टाचार को दबाने का आरोप

2 min read
Google source verification
Surat/ 98 सेंकड में पूरी हो गई नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की सामान्य सभा

File Image

सूरत. नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की सोमवार को हुई सामान्य सभा महज 98 सेंकड मेें पूरी होने से विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष ने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है।

नगर प्राथमिक शिक्षण समिति में सोमवार को सामान्य सभा का आयोजन किया गया था। विभिन्न चीजों की खरीदी करने समेत 31 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल थे। आमतौर पर प्रस्तावों पर सामान्य सभा में चर्चा की जाती है और उसके बाद ही प्रस्ताव पर निर्णय किया जाता है। सामान्य सभा शुरू होने के सिर्फ 98 सेंकेड में ही पूर्ण हो गई। उसमें भी आधे से अधिक समय तो राष्ट्रगान का था। विपक्ष के सदस्य राकेश हिरपरा ने आरोप लगाया कि सभा शुरू होने के साथ ही बिना चर्चा अध्यक्ष ने सभी प्रस्तावों को मंजूरी देना शुरू कर दिया। मैं कुछ बोलता इससे पहले राष्ट्रगान शुरू कर दिया गया। राष्ट्रगान के बाद सामान्य सभा को संपन्न माना जाता है। हिरपरा ने कहा कि नगर प्राथमिक शिक्षण समिति विद्यार्थियों के हित के लिए काम करती है, लेकिन अब तक की सभी सामान्य सभा में इसी तरह चर्चा किए बिना और विपक्ष की आवाज को दबाकर प्रस्तावों को मंजूरी दी जाती रही है। इसके पीछे खरीदी में अन्य मामलों में किए गए घपलों को सत्ता पक्ष दबाने का प्रयास कर रहा है।

सीनेट में मनपा कोटे से भाजपा प्रत्याशी की जीत

सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में मनपा से सीनेट सदस्य के चुनाव के लिए सोमवार को मनपा मुख्यालय में चुनावी प्रक्रिया हुई। मतगणना के बाद घोषित हुए परिणामों में भाजपा प्रत्याशी हिमांशु रावलजी की जीत हुई। विपक्ष के प्रत्याशी धर्मेन्द्र वावलिया को महज 19 मत मिले।


महापौर हेमाली बोघावाला ने बताया कि वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्याल की सीनेट में मनपा एक सदस्य को चुनकर भेजती है। भाजपा ने हिमांशु रावलजी और आम आदमी पार्टी ने धर्मेन्द्र वावलिया को मैदान में उतारा था। सोमवार को मनपा मुख्यालय में हुए मतदान में 114 पार्षदों ने मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी को 93 और धर्मेन्द्र वावलिया को 19 वोट मिले।