18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांवरे सलोने कान्हा आजा खेले होली…

श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में हजारों ने किए बाबा श्याम के दर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
सांवरे सलोने कान्हा आजा खेले होली...

सांवरे सलोने कान्हा आजा खेले होली...

सूरत. धूलेटी के अवसर पर मंगलवार को श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में दोपहर बाद से ही श्रद्धालु बाबा श्याम के तिलक शृंगार के दर्शन करने पहुंचने लगे जो यह दौर रात्रि में देर तक जारी रहा। इस अवसर पर श्रीश्याम अखण्ड ज्योत सेवा समिति महिला इकाई की ओर से होली महोत्सव का आयोजन मंदिर के अंजनी हॉल में किया गया। इकाई अध्यक्ष अंजू लील्हा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत शाम को बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ की गई और बाद में आयोजित भजन संध्या में स्थानीय कलाकार पवन मुरारका ओर राकेश अग्रवाल ने एक के बाद एक कई भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर गरबा रास व गुलाब के फूलों से होली खेली गई। महोत्सव के दौरान समिति पदाधिकारी व सदस्य महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

भगवान को परोसा अन्नकूट

धूलेटी के अवसर पर मंगलवार को वेडरोड के श्रीस्वामीनारायण गुरुकुल में भगवान के समक्ष अन्नकूट का प्रसाद परोसा गया। इस मौके पर महंत स्वामी धर्मवल्लभदास ने आरती की और हरिभक्तों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

पंच महाव्रत उत्सव आयोजित


अडाजण के रिवरफ्रंट पर बुधवार को बड़ी दीक्षा का आयोजन पंच महाव्रत उत्सव कार्यक्रम के दौरान किया गया। उत्सव में 95 दीक्षार्थियों ने आचार्य मुक्तिप्रभ सुरीश्वर, आचार्य श्रेयांशप्रभ सुरीश्वर समेत अन्य कई संतवृंद के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं, दीक्षार्थी पक्षालकुमार की वर्षीदान शोभायात्रा भी बुधवार को निकाली गई।