
Marshall had to call
सूरत।जैसी कि उम्मीद थी, बुधवार को हुई सामान्य सभा सत्तापक्ष के लिए नंबर गेम के सहारे बस पार पा लेने जैसी रही। विपक्ष ने पहले पाल उमरा ब्रिज और फिर एक्सपेरिमेंटल स्कूल मामले में सत्तापक्ष को निशाने पर रखा। चर्चा के दौरान कई बार हंगामे के हालात बने और मार्शल्स को आना पड़ा। चर्चा में व्यवधान पर कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र सोलंकी को निलंबित कर दिया गया।
सामान्य सभा की शुरुआत शून्यकाल से हुई। पाल-उमरा ब्रिज का मामला उठाते हुए नेता विपक्ष प्रफुल्ल तोगडिय़ा ने कहा कि सत्तापक्ष डिमोलिशन को लेकर समान व्यवहार नहीं कर रहा है। गरीबों के झोपड़े हों या दूसरी जगह, मनपा का दस्ता तुरंत पहुंच जाता है और संपत्ति को डिमोलिश कर देते हैं। जब बात पाल-उमरा की आती है तो डिमोलिशन पर सत्तापक्ष का रवैया बदल जाता है। उन्होंने शहरभर में डिमोलिशन के कई उदाहरण देते हुए पाल-उमरा पर ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर यहां बुलडोजर चलाने में अवरोध कौन बन रहा है? किस सांसद, विधायक या पार्षद के दबाव में पाल-उमरा प्रोजेक्ट को पूरा नहीं होने दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि पाल-उमरा में डिमोलिशन के लिए भी सत्तापक्ष और मनपा प्रशासन को समय निकालना चाहिए। इसके जवाब में स्थाई समिति अध्यक्ष राजेश देसाई ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के पार्षदों का आग्रह था कि पीडि़तों का पक्ष सुना जाए। पीडि़तों ने प्रस्ताव को नए सिरे से समझने के लिए वक्त मांगा था, जो पूरा हो रहा है। गुरुवार को होने वाली समिति की बैठक में इस पर निर्णय कर लिया जाएगा।
एजेेंडे पर चर्चा के दौरान जैसे ही सार्वजनिक एज्युकेशन सोसायटी संचालित एक्सपेरिमेंटल स्कूल का मामला आया, विपक्ष पूरी तरह हमलावर हो गया। असलम साइकिलवाला ने इस मुद्दे पर सुधार प्रस्ताव रखा। गहमागहमी के बीच राजेश देसाई ने पूरा मामला सामने रखते हुए कहा कि सुधार प्रस्ताव में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे स्थाई समिति ने अपने प्रस्ताव में शामिल नहीं किया हो। उन्होंने माना कि इस मामले में कहीं न कहीं लापरवाही हुई है। बीच के वर्षों में इसकी फाइल भी गायब हो गई थी। अपने पहले कार्यकाल में उनकी पहल पर ही फाइल को दोबारा खोजा गया। अब इस पर अंतिम निर्णय किया जाना है। इस मामले पर सख्त रुख नहीं अपनाने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक शिक्षण संस्था से जुड़ा मामला है, जिसमें कई बच्चों का भविष्य अटका हुआ है।
कांग्रेस के भावेश रबारी ने सवाल उठाया कि जब संस्था ने जमीन खरीदने का प्रस्ताव दिया था, उसे क्यों नहीं माना गया। उन्होंने कहा कि इस जमीन को माध्यमिक स्कूल के लिए दिया गया था, जिस पर संस्था ने व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर शिक्षा का व्यवसायीकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस जमीन को लेकर मनपा को कॉलेज चलाना चाहिए। महापौर ने भूपेंद्र सोलंकी को इस मुद्दे पर बोलने से रोक दिया। इसके बाद सोलंकी ने चर्चा के दौरान अवरोध शुरू कर दिया। इस हरकत से सदन में माहौल गरमा गया और हंगामे के हालात बन गए। सत्तापक्ष के पार्षदों ने सोलंकी के निलंबन की मांग तेज कर दी। मौके पर पहुंचे मार्शल्स ने सोलंकी को घेरे में लिया तो उन्होंने सामान्य सभा के बहिष्कार की बात कही। इसी बीच जब उन्होंने टोकाटोकी जारी रखी तो मार्शल जबरन सोलंकी को बाहर ले गए।
भाजपा को भ्रष्टाचार सरकार कहने पर हंगामा
भाजपा पार्षद मीना राठौड़ के खिलाफ एसीबी जांच के लिए मंजूरी देने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र सोलंकी ने भाजपा के शासन को भ्रष्टाचार शासन की संज्ञा दे दी। उनके इस बयान पर दोनों ओर से जमकर हंगामा हुआ। उस समय भी भाजपा पार्षदों ने सोलंकी के निलंबन की मांग की थी, जिसे महापौर ने खारिज कर दिया था।
कलक्टर मौजूद
आयुक्त एम. थेन्नारसन के अवकाश पर होने के कारण सामान्य सभा मेंं कलक्टर डॉ. धवल पटेल ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। विपक्ष के पार्षदों ने इसका भरपूर लुत्फ लिया और प्रश्नकाल के दौरान बार-बार पूरक प्रश्न पूछे। हर बार पटेल को कहना पड़ा कि इसकी जानकारी उनके पास नहीं है और नोटिस देकर इसे मांगा जा सकता है।
साउंड सिस्टम ने लिया टेस्ट
सामान्य सभा के दौरान साउंड सिस्टम बेहद खराब रहा। कई बार ऐसे मौके आए, जब माइक पार्षदों की परीक्षा लेता दिखा। आवाज अचानक तेज हो जाती तो कभी धीमी। पार्षदों को बोलते समय अपनी आवाज का संतुलन बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
मतदान में गिरे दोनों प्रस्ताव
सामान्य सभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने दो प्रस्तावों पर संशोधित प्रस्ताव सदन में रखे। नेता विपक्ष प्रफुल्ल तोगडिय़ा ने स्वीमिंग पूल समेत अन्य सेवाओं में की जा रही वृद्धि का मामला उठाते हुए दरों में रियायत का संशोधित प्रस्ताव पेश किया। यह प्रस्ताव ६२ के मुकाबले २९ मतों से गिर गया। एक्सपेरीमेंटल स्कूल मामले पर दूसरा संशोधित प्रस्ताव पार्षद असलम साइकिलवाला ने पेश किया। यह प्रस्ताव भी मतदान में ६८ के मुकाबजे २२ मतों से गिर गया।
Published on:
18 Jun 2018 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
