
प्रकृति की गोद में टेंट सिटी- सेमी डीलक्स और डीलक्स समेत 250 टेंट बनाए गए
नर्मदा.
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक तंबू का नगर (टेंट सिटी) बसाया गया है। टेंट सिटी बन कर तैयार है। पहाड़ के बीच ृइसकी सुंदरता देखते ही बनती है। टेंट सिटी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। पर्यटक यहां से स्टेच्यू के साथ नर्मदा बांध और प्राकृतिक नजारे देख सकेंगे। एक नवंबर के बाद टेंट सिटी को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। नर्मदा बांध के तालाब संख्या-३ के पास प्रकृति की गोद में 70 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाई गई टेंट सिटी में सेमी डीलक्स और डीलक्स समेत 250 टेंट बनाए गए हैं।
स्टेच्यू पर फूल बरसाएंगे वायुसेना के हेलीकॉप्टर
नर्मदा. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर आसमान से प्रतिमा पर पुष्प वर्षा करेंगे। वायुसेना के विशेष विमानों से आसमान में तिरंगे की आकृति भी बनाई जाएगी। सोमवार को केवडिय़ा का आकाश हेलीकॉप्टरों और विमानों के शोर से गूंजता रहा। वायुसेना की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
सभा के लिए पंडाल तैयार
नर्मदा. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन समारोह में देशभर से आए कलाकार रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। समारोह को लेकर प्रदेशभर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने केवडिय़ा में डेरा डाल रखा है। समारोह स्थल को सजाया-संवारा जा रहा है। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए केवडिय़ा में हेलीपैड स्थल के पास पंडाल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया गया है। इसमें 35 फीट गुणा 65 फीट की विशाल एलइडी स्क्रीन लगाई गई है। मंच पर हैंडल लगाया गया है, जिसे प्रधानमंत्री घुमाएंगे तो पंडाल के बाएं किनारे का पर्दा खुल जाएगा और पंडाल में बैठे अतिथियों के साथ आम लोग विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का नजारा देख सकेंगे।
पर्यटन पर खास जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात के पर्यटन को बढ़ावा देने पर हमेशा खास ध्यान रहा है। प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए उन्होंने कई सर्किट्स पर काम किया था। बुद्ध के बिहार से गुजरात में बुद्ध की गुफाओं को जोड़ते हुए जो बुद्ध सर्किट बना था, उसका मकसद बौद्ध देशों से बुद्ध स्थलों को आने वाले पर्यटकों को गुजरात बुलाना था। इसी तरह दुनियाभर के कृष्ण भक्तों को मथुरा से गुजरात लाने के लिए कृष्ण सर्किट बनाया था, जिसमें द्वारिका को शामिल किया गया। राम सर्किट में उत्तर प्रदेश की अयोध्या के साथ सापूतारा को जोड़ा गया था तो शिव भक्तों के लिए काशी के साथ सोमनाथ का विकल्प पर्यटकों को दिया गया।
Published on:
29 Oct 2018 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
