24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो फाइनेंसर के कार्यालय में घुसा नकाबपोश २.५० लाख ले उड़ा

- पूणागाम पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
file

भटवाडा में दो घरों से चोरों ने चुराए गहने और नकदी

सूरत. पूणागाम थानाक्षेत्र में स्थित एक ऑटो फाइनेंसर के कार्यालय में घुसा नकाबपोश युवक २.५० लाख रुपए नकद चुरा कर ले गया। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की खोज शुरूकर दी है। पुलिस के मुताबिक चोरी पूणा-कुंभारिया रोड इंटरसिटी कॉम्प्लेक्स में स्थित ईश्वर ऑटो फाइनेंस में हुई। शुक्रवार तडक़े पौने तीन से साढ़े तीन बजे के दौरान २५-३० वर्ष के युवक ने कार्यालय की ग्रील तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। फिर शटर व काउन्टर टेबल का ड्राअर तोड़ कर नकदी चुराई और फरार हो गया। घटना के संबंध में मगोब शुभम हाइट्स निवासी ईश्वर साहू ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

अग्र मिलन की साप्ताहिक मिटिंग कल


सूरत. अग्र मिलन की ५० वीं साप्ताहिक मिटिंग रविवार को घौड़दौड़ रोड स्थित अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर में सुबह आठ से दस बजे तक होगी। इसमें वैवाहिक युवक युवतियों का बॉयोडेटा का आदान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न रोगों के लिए जांच व न्यूरोथैरेपी द्वारा बिना दवा के जटिल रोगों के उपचार के लिए शिविर लगाया जाएगा।