12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Surat diamond bourse: सूरत में उद्घाटन के लिए तैयार दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग

Surat diamond bourse: सूरत की नई पहचान विश्व के सबसे बड़े हीरा व्यापार केंद्र और सबसे बड़े ऑफिस भवन हीरा बूर्स के उद्घाटन की तिथि तय हो गई है।

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Oct 23, 2023

दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग (डायमंड बूर्स)

Surat diamond bourse: सूरत में उद्घाटन के लिए तैयार दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग

Surat diamond bourse: दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग (Largest office building) की बात की जाए तो अमेरिका के पेंटागन (Pentagon) का नाम ही दिमाग में आता है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय (United States Department of Defense) है। लेकिन 4 साल में बनकर तैयार हुए सूरत के सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज ने अमेरिका के पेंटागन से भी कई गुना बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बना यह खिताब हासिल कर लिया है।

सूरत को डायमंड के व्यापार का केंद्र माना जाता है। इस बिल्डिंग को भी डायमंड के व्यापार(Diamond business) केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

डायमंड बूर्स की खासीयत

यहां हजारों कार्यालय तैयार हुए हैं। इस बिल्डिंग को कुल 67 लाख स्क्वेयर फीट में बनाया गया है। इसके निर्माण के बाद से ही यह भारत समेत पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। यह बिल्डिंग कुल 15 मंजिला है। इसका निर्माण कुल नौ आयताकार स्ट्रक्चर के रूप में किया गया है और यह सभी इमारत एक दूसरे से सेंट्रल स्पाइन के जरिए जुड़े हुए हैं। इसमें कुल 128 एक्सलेटर और लिफ्ट हैं, जिससे सेकंडों में एक से दूसरे टॉवर में पहुंचा जा सकता है। आधुनिकतम एआई तकनीक से लैस सिक्योरिटी सिस्टम, कैमरे और डायमंड लॉकर्स के लिए वॉल्ट हैं।

हीरा बूर्स के उद्घाटन की तिथि तय

करीब छह वर्ष पहले सूरत डायमंड बूर्स की नींव रखी गई थी। अब भारत में यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है।

रविवार को इसके चेयरमैन वल्लभ एस. पटेल ने बताया कि औपचारिक उद्घाटन की तिथि तय हो गई है। यह 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री (Narendra Modi)द्वारा किया जाएगा। उसके पहले कल दशहरे के दिन एक साथ एक हजार कार्यालयों में कुंभ स्थापना कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें पांच हजार से अधिक हीरा कारोबारी व अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। 983 छोटे-बड़े कारोबारी अपने परिवार की मौजूदगी में कुंभ घड़ा लगाएंगे।

अब तक सूरत केवल हीरे की पॉलिशिंग के लिए ही जाना जाता था, लेकिन अब से यह व्यापार के लिए भी प्रसिद्ध हो जाएगा।

Largest office building, Pentagon, Narendra Modi , Inaugration ceremony