12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का पहला प्रवासी सेल सूरत में शुरू, सेना को मिला 88वां वज्र

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया शुभारंभ, प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास, स्वास्थ्य, बीमा सहित अन्य सेवाओं को बेहतर बनाने का दियण आश्वासन

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jan 04, 2021

देश का पहला प्रवासी सेल सूरत में शुरू, सेना को मिला 88वां वज्र

देश का पहला प्रवासी सेल सूरत में शुरू, सेना को मिला 88वां वज्र

सूरत. केंद्रीय पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंंद्र प्रधान ने सोमवार को सूरत लिब प्रवासी सेल का उद्घाटन किया। प्रवासी मजदूरों के लिए यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। इस मौके पर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और उनके लिए आवास, स्वास्थ्य, बीमा समेत अन्य सेवओं को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा।

देश के पहले प्रवासी सेल का शहर के सिटीलाइट स्थित साइंस सेंटर में आयोजित समारोह में शुभारंभ किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रोजगार, स्वच्छता, बेहतर प्रशासन के लिए सूरत शहर की देशभर में विशेष पहचान है। देशभर से रोजगार के लिए लोग सूरत आते हैं। सूरत महानगर पालिका ने प्रवासी श्रमिकों की बेहतरी के लिए प्रवासी सेल शुरू किया है जो सराहनीय प्रयास है। इस सेल के माध्यम से मनपा प्रशासन के पास महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और देश के अन्य राज्यों से आए श्रमिकों का पूरा डाटाबेस उपलब्ध होगा। इससे श्रमिकों के हित में नीतियां बनाना आसान हो जाएगा। उन्होंने भविष्य में प्रवासी श्रमिकों के लिए सम्मानजनक जीवन के साथ-साथ आवास, स्वास्थ्य और बीमा सहित अन्य सेवाओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत दो स्वदेशी टीकों को मंजूरी दी गई है, जिन्हें कम समय में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं सहित सभी लोगों को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा।

मनपा आयुक्त बंछा निधि पाणी ने सूरत में चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार के लिए सूरत देशभर के श्रमिकों की पहली पसंद रहा है। कोरोना महामारी में सूरत मनपा के काम का उल्लेख करते हुए बताया कि संक्रमण के दौरान प्रवासी श्रमिकों को संभालने का काम सूरत महानगर पालिका ने किया था। इसीलिए औद्योगिक और कारोबारी गतिविधियां दोबारा पटरी पर लौटीं तो लॉकडाउन और उसके बाद अपने घरों को गए श्रमिकों ने फिर सूरत का रुख किया। सूरत सेल के गठन का उद्देश्य सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न अन्य राज्यों से काम के लिए सूरत आने वाले श्रमिकों का पूरा ब्योरा एकत्र किया जाएगा। इस ब्योरे के आधार पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुंचाना आसान होगा।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने श्रमिकों को आवास, श्रमयोगी जॉबकार्ड व ऋण सहायता के चेक भी दिए। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री जगदीश पटेल, सूडा सीईओ क्षिप्रा अग्रे, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न राज्यों के श्रमिकों समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

अर्बन मैनेजमेंट सेंटर के साथ किया एमओयू

केंद्र और गुजरात सरकार की विभिन्न श्रमोन्मुखी योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए सूरत महानगर पालिका और अर्बन मैनेजमेंट सेंटर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मनपा आयुक्त ने बताया कि इससे सूरत में श्रमिकों को व्यक्तिगत ऋण सहायता, स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज, प्रधानमंत्री स्वयं सहायता योजना, श्रम पहचान पत्र, स्वास्थ्य देखभाल बीमा समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिला पाना आसान हो जाएगा।

वज्र टैंक को किया फ्लैग ऑफ

साइंस सेंटर के बाद केंद्रीय मंत्री हजीरा स्थित एल एंड टी गए और वज्र टैंक को फ्लैग ऑफ किया। इसके साथ ही अब तक सेना को 88 वज्र टैंक दिए जा चुके हैं। इनका निर्माण एल एंड टी ने किया है। इससे पहले जब प्रधानमंत्री वर्ष 2019 में सूरत आए थे तो सेना को 51वां टैंक सेना को दिया था। इस मौके पर उन्होंने सुपर क्रिटिकल उपकरणों को भी फ्लैगऑफ किया।