
INDIA STARTUP : सूरत के विद्यार्थियों का ह्यूमन रोबोट शहर में चर्चा का विषय
शहर के पांडेसरा निवासी संगम मिश्रा बी.टेक का विद्यार्थी है। उसने बीटेक कर रहे शिवम मौर्या, डिप्लोमा मैकेनिकल कर रहे शुभम मौर्या और 12वीं विज्ञान वर्ग में पढ़ रहे शीवा सिंह के साथ मिलकर पांच साल पहले क्रिएटिव साइंस INDIA STARTUP स्टार्टअप शुरू किया था। स्टार्टअप के तहत उन्होंने कई प्रोजेक्ट बनाए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में इनका बनाया ह्यूमन वॉकिंग रोबोट शहरभर में चर्चा और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
- सोशल मीडिया पर छाया :
संगम ने बताया कि इसका टेस्ट लेने के लिए रास्ते पर निकले उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। INDIA STARTUP सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो गया। लोग पूछने लगे कि यह कैसे बना और कैसे काम करता है।
- ऐसे चलता है आसानी से :
संगम ने बताया कि इसे जिस प्रणाली से बनाया गया है उसे हमने ह्यूमन मैकेनिज्म नाम दिया है। INDIA STARTUP इस रोबोट को फिलहाल ह्यूमन वॉकिंग रोबोट कहकर बुलाते हैं। इसके लिए 350 वोल्ट की स्पेशल बैटरी बनवाई गई है। बैटरी को 24 वोल्ट और 10 एम्पियर की दूसरी बैटरी के साथ कनेक्ट किया गया है। यह बैटरी बिजली से आसानी से चार्ज हो जाती है। दोनों बैटरी को रोबोट के पैरों के साथ चैन से जोड़ा गया है। बैटरी को शुरू करते ही पैर चलने लगते हैं। ऊपर का ढांचा महज एक डमी है, लेकिन यह डमी ही लोगों का ध्यान खींच रही है।
Published on:
28 Mar 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
