26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : भारत 2047 तक दुनिया की दो प्रमुख महाशक्तियों में से एक होगा – पुलिस आयुक्त अजय तोमर

  - स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड़ ग्राउन्ड में हुआ ध्वजारोहण

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS : भारत 2047 तक दुनिया की दो प्रमुख महाशक्तियों में से एक होगा - पुलिस आयुक्त अजय तोमर

SURAT NEWS : भारत 2047 तक दुनिया की दो प्रमुख महाशक्तियों में से एक होगा - पुलिस आयुक्त अजय तोमर

सूरत. अठवालाइन्स स्थित पुलिस परेड़ ग्राउन्ड में मंगलवार को देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में पुलिस परिवारों के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए।

तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत हर मोर्चे पर तेजी से प्रगति कर रहा और हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। 1947 में जब देश आजाद हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा भी नहीं कि भारत चंद्रमा पर अपना अंतरिक्ष यान भेजेगा।

आधुनिक तकनीक, उद्योग, शिक्षा के स्तर में लगातार नई उपलब्धियां हासिल हो रही हैं। आजादी के अमृत महोत्सव तक के सफर को देखते हुए यह कहने में कोई अतिश्योंक्ति नहीं होगी कि 100वें वर्ष यानी 2047 तक भारत दुनिया की दो प्रमुख आर्थिक महाशक्तियों में से एक होगा।

00 लाजपोर जेल में हुए रंगारंग कार्यक्रम

सूरत. लाजपोर जेल में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अधीक्षक समेत जेलकर्मियों ने सुबह तिरंगे के सलामी दी। ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत सभी ने प्रतिज्ञा की। इसके बाद विभिन्न अपराधों में बंद कैदियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

देश भक्ति के गीतों के अलावा कैदियों ने चंद्रयान मिशन, कमांडों ड्रिल, शहीद भगत सिंह संवाद व फांसी का अभिनय, सर्वधर्म समभाव व अनेकता में एकता जैसे विषयों पर विभिन्न तरह की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोहा। कैदियों में भी देश भक्ति का अनोखा जज्बा देखने को मिला।

------------------------